King Charles III के नए मोनोग्राम की तस्वीर आई सामने,बंकिघम पैलेस ने बयान जारी कर दी जानकारी

 
King Charles III के नए मोनोग्राम की तस्वीर आई सामने,बंकिघम पैलेस ने बयान जारी कर दी जानकारी

ब्रिटेन के नए King Charles III के रॉयल मोनोग्राम की तस्वीर सामने आई है. बंकिघम पैलेस ने बताया कि नया मोनोग्राम सरकारी भवनों और रेड मेल पिलर बॉक्स पर दिखाई देगा.इसे किंग चार्ल्स III ने कॉलेज ऑफ ऑर्म्स द्वारा बनाए गए डिजाइन की सीरीज में से चुना है.

क्या है King Charles III के मोनोग्राम का मतलब

किंग चार्ल्स III के नए रॉयल मोनोग्राम में 3 अक्षर दिखाई दे रहे हैं,इसमे 'सी' किंग के नाम के पहले अक्षर को,'आर' रेक्स को जबकी 'III/ तीसरे किंग चार्ल्स से संबंधित हैं.इस मोनोग्राम में महारानी की 'EIIR' स्टेम्प को रिप्लेस किया गया है.

https://twitter.com/Royal_FamilyUK/status/1574578508378304512?s=20&t=cvnv2oKf92wgEZUYY32ANQ

किंग चार्ल्स III हैं ब्रिटेन के नए सम्राट

सेंट जेम्स पैलेस में प्रिवी कॉउन्सिल की बैठक में किंग चार्ल्स III को आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन का नया सम्राट घोषित किया गया। ब्रिटेन की Queen Elizabeth II के निधन के बाद बाद चार्ल्स III ब्रिटेन के नए राजा बने। इसी के साथ ब्रिटेन का राष्ट्रगान ‘गॉड सेव द किंग’ गाया गया।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में क्वीन कैमिला, प्रिंस ऑफ वेल्स विलियम, पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन और वर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस भी मौजूद रहीं।

WhatsApp Group Join Now

8 सितंबर को हुआ था महारानी का निधन

ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया। वह 96 वर्ष की थीं। उन्होंने 70 साल तक शासन किया। ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने अपने संबोधन में अपनी प्यारी मां को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तरह राष्ट्र की सेवा करने के लिए अपना जीवन समर्पित करने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें: Queen Elizabeth II के पास थी अरबों की संपत्ति, महारानी को हीरे-जेवरात का खूब शौक था, जानें क्वीन की बेशुमार दौलत

Tags

Share this story