Noida: एप के जरिए घर पर गांजा और कोकीन की डिलीवरी करते थे तस्कर, पुलिस ने तीनों को दबोचा

 
Noida: एप के जरिए घर पर गांजा और कोकीन की  डिलीवरी करते थे तस्कर, पुलिस ने तीनों को दबोचा

Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में पुलिस ने एप के जरिए घर पर गांजा और कोकीन की डिलीवरी करने वाले तीन तस्करों को धर दबोचा है. इनसे पास से 12 किलो गांजा, कोकीन और कैश बरामद हुआ है. वहीं अब पुलिस इनसे पूछताछ में और भी लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है. तस्करों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर अब पुलिस इन्हें न्यायालय के समक्ष पेश करेगी.

सेक्टर-58 पुलिस के मुताबिक पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ लोग फूड डिलीवरी एप की तरह गांजा और कोकीन बेचने के लिए ऑनलाइन बेवसाइट चला रहे हैं, जिसके जरिए ही वह बुकिंग आने पर घर पर माल की डिलीवरी करने भी जाते हैं. इस पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और तीनों तस्करों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.

WhatsApp Group Join Now

नोएडा में करते थे माल की सप्लाई

तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि वह दिल्ली से गांजा और कोकीन खरीदकर लाते थे और नोएडा या उससे सटे आसपास के क्षेत्रों में डिमांड आने पर सप्लाई कर करते थे. वहीं पुलिस ने तस्करी करने वाले प्रवीण कुमार, सौरव और संदीप को गिरफ्तार किया है.

मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए तस्कर

वहीं इस केस के बारे में जानकारी देते हुए सेक्टर-58 के थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नशीले पदार्थों को तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से कुल 12 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा, 06 ग्राम कोकीन और नकद 15,520 रुपए बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Mukesh Ambani ने अडानी को एक बार फिर दिया करारा झटका! जानें Forbes की लिस्ट में कौन रहा आगे

Tags

Share this story