Flight Emergency Landing: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्लेन की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आई ये वजह

  
Flight Emergency Landing: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्लेन की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आई ये वजह

Flight Emergency Landing: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी की फ्लाइट की भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। मौसम खराब होने के कारण फ्लाइट की भोपाल में लैंडिंग करानी पड़ी।  दोनों नेता विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के बाद चार्टर्ड प्लेन ने बेंगलुरु से दिल्ली लौट रहे थे।

https://twitter.com/ANI/status/1681319544705654784?s=20

दोनों नेता विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए

बंगलुरू में विपक्षी दलों की ज्वाइंट मीटिंग दूसरे दिन भी जारी रही। इसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा बयान देकर सभी पार्टियों की कुछ शंका दूर कर दी है। खड़गे ने कह दिया कि कांग्रेस न तो सत्ता में दिलचस्पी रखती है और न ही उन्हें प्रधानमंत्री पद का कोई लालच है। खड़गे ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि विधायकों को बीजेपी में शामिल करने सरकारें गिराने के लिए रिश्वत दी जा रही है। खड़गे ने कहा कि यह वक्त है, जह हमें एकजुट होकर केंद्र की सरकार के खिलाड़ लड़ाई लड़नी चाहिए। बेंगलुरू मीटिंग के दौरान विपक्षी फ्रंट का नाम INDIA रखा गया है।

NDA और INDIA में कितनी पार्टियां शामिल?

विपक्षी गठबंधन INDIA में जहां 26 राजनीतिक दल शामिल हुए तो वहीं, NDA में 38 दलों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। यानी दलों के हिसाब से तो अब भी NDA विपक्ष से ज्यादा मजबूत लग रहा है, लेकिन हकीकत तो 2024 के लोकसभा चुनाव में ही सामने आएगी।

विपक्षी गठबंधन INDIA में कौन-कौन सी पार्टियां?

विपक्षी गठबंधन INDIA में जो पार्टियां शामिल हैं, उनमें

  • कांग्रेस
  • DMK
  • TMC
  • JDU
  • शिवसेना
  • NCP
  • समाजवादी पार्टी
  • इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
  • सीपीआई
  • आम आदमी पार्टी
  • CPI
  • झारखंड मुक्ति मोर्चा
  • RJD
  • नेशनल कॉन्फ्रेंस
  • PDP
  • CPI
  • RLD
  • केरल कांग्रेस
  • मनीथानेया मक्कल काची
  • एमडीएमके
  • वीसीके
  • RSP
  • केरल कांग्रेस
  • केएमडीके
  • अपना दल (कमेरावादी)
  • AIFB

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी और सीएम योगी निशाने पर, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिले धमकी भरे मैसेज

Share this story

Around The Web

अभी अभी