राम मंदिर निर्माण में घोटाला! "10 मिनट में 2 करोड़ से 18.5 करोड़ की हुई ज़मीन", समझे पूरा मामला

 
राम मंदिर निर्माण में घोटाला! "10 मिनट में 2 करोड़ से 18.5 करोड़ की हुई ज़मीन", समझे पूरा मामला

राम जन्मभूमि ट्रस्ट पर राम मंदिर के लिए जमीन खरीदने में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. समाजवादी पार्टी ने अयोध्या में और आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा आरोप लगाया कि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने, जो जमीन कुछ समय पहले सिर्फ दो करोड़ रुपये में बिकी थी, उसी जमीन को कुछ वक्त बाद 18.5 करोड़ रुपये में खरीद कर बड़ा घपला किया है.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने बताया कि दो करोड़ रुपए में बैनामा कराई गई जमीन को 10 मिनट के अंदर 18.50 करोड़ रुपए में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया गया. पवन ने पूरे मामले में दस्तावेज पेश करते हुए इसकी जांच CBI से कराने की मांग की है. इस मामले को लेकर कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी ने भी यूपी सरकार पर हमला बोला है. वहीं ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि पूरे मामले का अध्ययन करने के बाद ही इस पर अपना पक्ष रखेंगे.

WhatsApp Group Join Now

पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने बताया कि यह भूमि सदर तहसील क्षेत्र के बाग बिजैसी में स्थित है, जिसका क्षेत्रफल 12 हजार 80 वर्ग मीटर है. यह भूमि रवि मोहन तिवारी नाम के एक साधु व सुल्तान अंसारी के नाम बैनामा हुई थी. ठीक 10 मिनट बाद इसी भूमि का ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के नाम 18.50 करोड़ में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया जाता है. बैनामा व रजिस्टर्ड एग्रीमेंट 18 मार्च, 2021 को किया गया.

सपा और आप ने भ्रष्टाचार के लगाए गंभीर आरोप

अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे पवन पांडेय ने कहा, 'मैं भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा हूं. ऐसी कौन सी वजह थी. उस जमीन ने 10 मिनट के अंदर कौन सा सोना उगल दिया कि जिस जमीन का बैनामा दो करोड़ में हुआ था, 10 मिनट बाद वह जमीन 18.5 करोड़ रुपये की हो गई.'

यही आरोप उसी वक्त आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए. उन्होंने कहा कि 5 मिनट में जमीन 16.5 करोड़ रुपये महंगी हो गई, जो विश्व रिकॉर्ड है. संजय सिंह ने कहा, 'रविमोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी से 18.5 करोड़ में खरीदी दो करोड़ की जमीन. लगभग 5.5 लाख रुपये प्रति सेकेंड जमीन का दाम बढ़ गया. हिंदुस्तान क्या दुनिया में कहीं कोई जमीन एक सेकेंड में इतनी महंगी नहीं हुई होगी.'

https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1404165697538707456?s=20

राजनीति से प्रेरित हैं सारे आरोप- चम्पत राय

वहीं रामजन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय इन आरोपों की परवाह नहीं करते. उन्होंने कहा, 'हम पर आरोप लगते ही रहते हैं. 100 साल से आरोप ही देख रहे हैं हम लोग. हम पर महात्मा गांधी की हत्या के आरोप लगे. आरोप की हम चिंता नहीं करते, आप भी चिंता मत करिए. आप खूब लगाइए. आप अपना काम करिए, हम अपना काम करेंगे.'

साथ ही चम्पत राय ने देर शाम प्रेस रिलीज में साफ कहा है कि जो भी राजनीतिक लोग इस संबंध में प्रचार कर रहे हैं वह भ्रामक है और समाज को गुमराह करने के लिए है. ये सारे ही आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और इसीलिए ये राजनीतिक लोगों द्वारा ही लगाए जा रहे हैं.

https://twitter.com/ChampatRaiVHP/status/1404150206892023809?s=20

ये भी पढ़ें: एम्स में वैक्सीन का ट्रायल शुरू, 12 से 18 साल तक के सात बच्चों को लगी पहली डोज

Tags

Share this story