Atiq Ahmed की हत्या पर पूर्व सीएम Akhilesh Yadav ने दी प्रतिक्रिया, कहा सूबे में अपराध की पराकाष्ठा
Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ है। पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई है। इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है।जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद को गोली मारने वाले तीन हमलावरों के नाम- लवलेश तिवारी, सुन्नी और अरुण मौर्य है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है। अतीक अहमद की हत्या पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया दी है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.'
मीडियाकर्मी बनकर आए थे हत्यारे
अतीक अहमद और अशरफ मी़डिया को बयान दे रहे थे जब सामने से उनके सिर में गोली मारी गई। हत्यारे मीडियाकर्मियों के साथ ही खड़े थे और पत्रकार बनकर आए थे। एक हत्यारा पकड़ा गया है।कोर्ट से कस्टडी में मिलते ही मारने का प्लान बनाया गया। मीडिया चैनल की तरह है एक नया माइक अरेंज किया गया। मीडिया कर्मी बनकर लवलेश, सन्नी, अरुण नाम के लोग लगातार मीडिया कवरेज के दौरान साथ घूम थे। आज मेडिकल के दौरान जैसे ही जब मीडिया बाइट लेने की कोशिश में था, तभी गोली मारी गई।
ये भी पढ़ें- उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर, अतीक अहमद के बेटे असद का STF ने किया एनकाउंटर, झांसी में मार गिराया