Surya Grahan 2022 LIVE: भारत में आंशिक सूर्य ग्रहण चल रहा है, जो पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में दिखाई दिया है. वहीं फिलहाल उत्तर प्रदेश के लखनऊ की तस्वीर सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि सू्र्य आधा कटा हुआ नजर आ रहा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में टेलीस्कोप के जरिए सूर्य ग्रहण देखा. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘यह ब्रह्मांड की अद्भुत घटनाओं में से एक है. अमावस्या और पूर्णिमा के दिन ग्रहण की जो प्रवृति रही है उसी के क्रम में अमावस्या के अवसर पर आज सूर्य ग्रहण की घटना को देखने का एक अवसर प्राप्त हुआ है’.
देखिए कर्नाटक के बेंगलुरू की तस्वीरें
देखिए लखनऊ की तस्वीरें
वहीं दिल्ली में आंशिक सूर्य ग्रहण पड़ने की तस्वीरें सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि सूर्य के आगे से चंद्रमा के गुजरने के कारण वह हल्का सा कटा हुआ दिख रहा है, इसलिए ही इसे देखना मना होता है.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी आंशिक सूर्य ग्रहण चल रहा है, जो पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में देखा गया है. वीडियो कोलकाता का है जहां खूबसूरत सूर्यास्त देखा गया.
वहीं भोपाल से भी सूर्य ग्रहण की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि सूर्य जरा सा कटा हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि यह तस्वीर लगभग 50 मिनट पहले की है.
ये भी पढ़ें: कल 26 अक्टूबर को है भाई दूज, जानिए मुहूर्त और पूजा की विधि