Swiss Open: जयराम का बड़ा उलटफेर,बारहवें रैंक के खिलाड़ी को हराया...
- सिन्धु-श्रीकांत और रान्किरेड्डी-पोनप्पा की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंची
- जयराम ने डेनमार्क के रासमस जेमके को हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर
Swiss Open: बैडमिंटन कोर्ट से भारत के लिए अच्छी खबर है. स्विस ओपन के लगातार तीसरे दिन भारतीय दल ने शानदार प्रदर्शन किया है. पुरुषों के एकल वर्ग में अजय जयराम ने बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त दुनिया के 12वें रैंक के खिलाड़ी को हरा दिया. वही वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिन्धु और किदाम्बी श्रीकांत ने भी अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है. मिश्रित युगल सात्विकसाईराज रांकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा
अजय जयराम ने किया बड़ा उलटफेर, श्रीकांत भी जीते
पुरुषों के एकल वर्ग में 60 वें रैंक के खिलाड़ी अजय जयराम ने डेनमार्क के 12 वें रैंक और टूर्नामेंट के तीसरे वरीयता प्राप्त रासमस जेमके को पराजित किया. एक घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में अजय ने जेमके को 21-18, 17-21, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं भारत के शीर्ष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने भी फ्रांस के थॉमस रोक्सेल को 21-10, 14-21 और 21-14 से हराया.
सिन्धु को मिली आसान जीत
महिलाओं के एकल में विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को दूसरे दौर में आसन जीत मिली. उन्होंने अमेरिका की वांग को हराकर क्वार्टर फाइनल जगह बनाई. सिन्धु ने दुनिया की 40वें रैंक की खिलाड़ी को 35 मिनट के खेल में 21-13, 21-14 से मात दी
मिश्रित युगल में भी शानदार प्रदर्शन
उधर मिश्रित युगल में सात्विकसाईराज रांकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने सीधे सेटों में जीत प्राप्त की. भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-18, 21-16 से हराकर बाहर किया और क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा था जबकि बी साई प्रणीत बुधवार देर रात प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे थें. बी साई प्रणीत ने इजरायल के मिशा जिलबर्मन को 21-11,21-14 से मात दी थीं.
ये भी पढ़ें: सिराज-स्टोक्स स्लेजिंग एपिसोड पर भारतीय गेंदबाज ने किया खुलासा