तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को बनाया कोविड केयर सेंटर, संचालन के लिए लिखा पत्र

 
तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को बनाया कोविड केयर सेंटर, संचालन के लिए लिखा पत्र

बिहार में बेड, दवा, और आक्सीजन की समस्या से जूझ रहे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए लालू यादव के बेेटे तेजस्वी यादव आशा की नई किरण बनकर सामने आए हैं. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने पोलो रोड स्थित सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करा दिया है.

इसमें लोगों को बेड, दवा, ऑक्सजीन और भोजन की सुविधा मिलेगी. जिससे संक्रमित मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. तेजस्वी यादव ने कोविड केयर सेंटर का संचालन करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भी लिखा है. साथ ही उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी है.

WhatsApp Group Join Now

तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए पत्र में लिखा है कि बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में डॉक्टर संक्रमित लोगों को होम क्वारंटाइन होने की सलाह देते हैं. वहीं यहां पर कई लोग ऐसे हैं जिनके पास सिर्फ एक ही कमरा है वो लोग कैसे अलग कमरे में रहेंगे. जनता की इस समस्या को देखते हुए उन्होंने अपने सरकारी आवास को कोविड सेंटर बना दिया है. जिसमें मरीजों को दवा, बेड, ऑक्सीजन और भोजन भी सुविधा प्रदान की जाएगी.

https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1394940191136116739

लोगों को समस्या में देखकर घर बनाया अस्पताल

आपको बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते काफी संख्या में लोग संक्रमित हुए जिससे वहां पर बेड, दवा और ऑक्सीजन की समस्या पैदा हो गई. वहीं अस्पतालों में बेड न होने के चलते डॉक्टर लोगों को घर में होम आइसोलेट होने की सलाह दे रहे हैं.

वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास सिर्फ एक ही कमरा है जिसमें उनका घर रहता है ऐसे लोगों को समस्या हो रही है. इसकी समस्या का समाधान करते हुए तेजस्वी यादव ने यह नेक काम किया है जिससे कई लोगों की जान
बच जाएगी.

ये भी पढ़ें: अब वैक्सीन लगवाने पर फ्री में मिलेगी Wine, यह देश दे रहा कई तरह के गिफ्ट्स

Tags

Share this story