अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत का आह्वान “भगवाधारी लड़े यहां से चुनाव”- जाने कौन लड़ सकता हैं?

 
अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत का आह्वान “भगवाधारी लड़े यहां से चुनाव”- जाने कौन लड़ सकता हैं?

उत्तर प्रदेश का चुनाव बेहद नज़दीक हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश की सबसे “हॉट सीट” यानी अयोध्या में इस बार साधु- संतो ने आह्वान किया हैं। महंत और साधुओं का कहना हैं की अयोध्या विधान सभा से इस बार कोई भगवाधारी ही चुनाव लड़े। अगले साल की शुरुआत में उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव होने को हैं। आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अयोध्या में सियासी गहमागहमी बढ़ गई हैं। अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत की मांग हैं कि अयोध्या से आगामी विधानसभा का चुनाव कोई भगवाधारी ही लड़े।

एक समाचार चैनल से बात करते हुए हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास जी ने कहा कि इस बार लोगों की मांग हैं कि अयोध्या से कोई संत ही चुनाव लड़े और पार्टी को चुनाव लड़ाना भी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार संगठन की इच्छा हुई तो हम लोग पीछे नही हटेंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पार्टी जहां से कहेगी वे वहीं से चुनाव लड़ेंगे। तभी से उनके भी अयोध्या से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई थी।

WhatsApp Group Join Now

इतना ही नहीं अयोध्या के मौजूदा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने तो यहां तक कह दिया है कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपनी सीट तक छोड़ सकते हैं। वेद प्रकाश गुप्ता ने पिछले दिनों कहा था कि हम यह सीट मुख्यमंत्री के लिए छोड़ देंगे। उन्होंने आगे कहा की योगी आदित्यनाथ अयोध्या को लेकर बेहद ही संवेदनशील हैं। मुख्यमंत्री का यहां से चुनाव लड़ना काफी सौभाग्य की बात होगी। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ वर्तमान में उत्तरप्रदेश विधानसभा परिषद के सदस्य हैं।

अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत का आह्वान “भगवाधारी लड़े यहां से चुनाव”- जाने कौन लड़ सकता हैं?
Source-India Today

एक समय था जब चुनावी पार्टी अयोध्या पर खुल कर बोलने में संकोच करती थी। लेकिन अगले साल की शुरुआत में होने वाले उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या राजनीतिक पार्टियों के लिए काफी अहम हो गया। पिछले दिनों बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी अयोध्या पहुंचे थे और रामलला के दर्शन किए थे। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रामलाल के दर्शन के लिए पहुंचे थे।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1471750500915683328?s=20

भाजपा के अलावा सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी सहित कई पार्टियों के नेता भी पिछले दिनों रामलला गर्भगृह का चक्कर लगा चुके हैं। आपको बताते चले कि अयोध्या जिले में पांच विधानसभा सीटें हैं। पांचों सीटों पर वर्तमान में भाजपा का झंडा लहरा रहा हैं। हालांकि अयोध्या के गोसाईंगंज से भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी की विधानसभा की सदस्यता हाल ही में समाप्त कर दी गई हैं। फर्जी अंक पत्र के मामले में भाजपा विधायक की सदस्यता समाप्त की गई है।

यह भी पढ़े: इस फ़ॉर्म्युले के तहत हुआ कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी का गठबंधन , टिकट पर केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात

यह भी देखें:

https://youtu.be/yigtaiVObLo

Tags

Share this story