डॉक्टर बोले, पश्चिम बंगाल में जल्द आ सकती है कोरोना वायरस की दूसरी लहर

 
डॉक्टर बोले, पश्चिम बंगाल में जल्द आ सकती है कोरोना वायरस की दूसरी लहर

West Bengal: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं जो कि 29 अप्रैल को समाप्त होंगे. कोरोना के हालात को देखते हुए कोलकाता में डॉक्टरों (Doctors) ने आशंका जताई है कि पश्चिम बंगाल में जल्द ही कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर आ सकती है. डॉक्टरों ने वहां की जनता को आगाह किया है कि कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने से वैसी ही स्थिति पैदा हो सकती है जैसी 2020 में पूरे देश में संक्रमण फैलने से हुई थी.

संक्रामक रोग और बेलियाघाट सदर अस्पताल में पोस्ट-कोविड-19 फॉलोअप क्लीनिक के प्रभारी संजीब बंदोपाध्याय ने बताया कि रैलियों में जब नेता भाषण देते हैं और लोग नारेबाजी करते हैं तो ऐसे में उनके मुंह से ज्यादा मात्रा में ड्रॉपलेट निकलते हैं, और उनमें से ज्यादातर लोग मास्क नहीं लगाए होते हैं, ऐसे में उनके आसपास के लोगों के लिए भी खतरा बढ़ जाता है.

WhatsApp Group Join Now

राज्य में लोगों के संक्रमित होने का है खतरा

संजीब बंदोपाध्याय के अनुसार भविष्य में राज्य में संक्रमण का बेहद तेजी से प्रसार हो सकता है. बंदोपाध्याय ने कहा कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने का खतरा है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग राजनीतिक रैलियों और बैठकों में बिना मास्क के शामिल हो रहे हैं.

वहीं एमआर बागुर अस्पताल के अधीक्षक शिशिर नस्कर ने हाल के दिनों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जनता की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि किसी भी महामारी में प्रकृति का नियम है कि दूसरी और तीसरी लहर होगी. यह सब समाप्त होगा, लेकिन हम लापरवाह नहीं हो सकते हैं. हमारे राज्य में बीमारी से लड़ाई में आम लोगों की लापरवाही कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें: कल से 45 साल से अधिक की उम्र वालों को लगेगी वैक्सीन, जानें बिना फोन के कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

Tags

Share this story