लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रवासी मज़दूरों का दिल्ली से शुरू हुआ पलायन, उमड़ी भीड़
कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए दिल्ली में अगले सोमवार सुबह तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस बीच दिल्ली से एक बार फिर लोगों का पलायन शुरू हो गया है. लॉकडाउन की घोषणा के तुरंत बाद प्रवासी मजदूरों ने राजधानी से फिर बोरिया बिस्तर समेटकर अपने घरों की ओर पलायन शुरू कर दिया है. आनंद विहार बस टर्मिनल पर हजारों लोग पहुंच गए हैं. हर कोई जल्द से जल्द बस लेकर अपने घर पहुंच जाना चाहता है.
गौरतलब है पिछले साल भी लॉकडाउन के बाद दिल्ली से मजदूरों का इसी तरह पलायन हुआ था. उस समय ट्रेन और बसें बंद होने की वजह से लाखों प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने गांवों की ओर निकल गए थे. भूख-प्यासे मजदूरों ने हजारों किलोमीटर की दूरी तय की थी तो कई रास्ते में ही हादसों के शिकार हो गए. शहरों को छोड़कर चले गए मजदूर लॉकडाउन के बाद दोबारा रोजगार की तलाश में शहरों में लौटने को मजबूर हुए, लेकिन एक बार फिर लॉकडाउन के ऐलान से पिछले साल की तरह पलायन शुरू हो गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में एक हफ्ते की लॉकडाउन की घोषणा करते हुए प्रवासी लोगों से दिल्ली नहीं छोड़कर जाने की अपील की और कहा 'मैं हूं ना', लेकिन उसके बाद भी यहां आनंद विहार आईएसबीटी पर हजारों लोगों को अपने घर रवाना होने के लिए बस पाने की कोशिश करते देखा गया.
हालांकि प्रवासी कामगारों को आशंका है कि दिल्ली में रोजाना कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, ऐसे में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन की अचानक घोषणा के बाद हजारों की संख्या में लोग आनंद विहार आईएसबीटी पहुंचने लगे. इलाके में तैनात पुलिसकर्मी भी लोगों को समझाने और लौटाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: देश में जल्द 4 ऑक्सीजन प्लांट तैयार करेगी ये सहकारी कंपनी, जानें