Mukesh Ambani के घर के बाहर मिली स्कार्पियो कार के तार तिहाड़ जेल से जुड़े

 
Mukesh Ambani के घर के बाहर मिली स्कार्पियो कार के तार तिहाड़ जेल से जुड़े

मुंबई में सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर (Antilia) के बाहर मिली कार थी जिसमें जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई थी. इस ममाले की जांच में एक बड़ा पर्दाफाश हुआ है. इस मामले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी समूह जैश उल हिंद के तार दिल्ली तिहाड़ जेल से जुड़ते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर कार मिलने के कुछ दिन बाद उसी कार के मालिक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. 

अंग्रेजी समाचार पत्र 'इंडियन एक्सप्रेस' ने एक साइबर एजेंसी के हवाले से दावा कर के बताया है कि जिस आतंकी समूह 'जैश उल हिंद' के टेलीग्राम चैनल से विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली थी, वह चैनल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बना था. केंद्र सरकार ने मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी है.

WhatsApp Group Join Now

एनआईए ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट ने एक साइबर एजेंसी से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया कि एनआईए ने साइबर एजेंसी को एक फोन ट्रैक करने के लिए कहा था. यह वह फोन था जिस पर टेलीग्राम चैनल बनाया गया था. हालांकि, इसमें जांच एजेंसी की पहचान के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. एनआईए ने इस बारे में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जानकारी दी है.

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी की शाम को विस्फोटक सामग्री से भरी स्कॉर्पियो कार मिली थी. इस मामले में जांच की जिम्‍मेदारी सोमवार (9 मार्च) को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी गई थी. एनआइए पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहा है.

ज्ञात हो कि इस संबंध में 25 फरवरी को मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर माइकल रोड पर खड़ी स्‍कॉर्पियो कार में जिलेटिन की 21 छड़ें बरामद हुई थीं. जिसके बाद से मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: अनंतनाग में छिपे दो आतंकवादी ढेर, हथियार व गोलाबारूद बरामद

Tags

Share this story