CDS बिपिन रावत की मौत पर हंस रहे थे देशद्रोही, अब पुलिस ने किया माकूल इलाज
स्वर्गीय CDS बिपिन रावत जी का हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह से उनकी अकल्पनीय मौत हो गई। जिसके कारण समूचा देश शोक में था, आम लोगों को ऐसा लग रहा था की जैसे उनके परिवार को कोई सदस्य चला गया। सभी देश भक्तों की आखों में आंसू थे। पूरा देश रो रहा था और भावुक हो कर अपने हीरो को आख़िरी अलविदा कहा रहा था। बेंगलुरु से इस तरह की तस्वीर आयी जिसमें एक मोची ने अपने टपड़े पर CDS की तस्वीर लगा कर हार चढ़ाया। तो वही दिल्ली में 20-22 साल के चार युवकों ने जहां बिपिन रावत को मुखाग्नि दी गई उसके बाहर धरती को चूम कर अपने सेनापति को आखिरी विदाई दी।
लेकिन इसके विपरीत कुछ समुदाय विशेष के लोगों ने एक बार फिर दिखा दिया की वह किसी भी देश में रहे उसके देश के साथ ग़द्दारी ज़रूर करेंगे। यह वो कोमी कीड़े हैं जिन्होंने अपने ही सुरक्षाबलों के अध्यक्ष की मौत पर जश्न मनाया। किसी भी इंसान का मरना जीना ये ईश्वर या फिर जिसको भी आप मानते हों उनकी इबादत करते हों उनके ऊपर होता है। कोई भी इस धरती में ऐसा इंसान नहीं है जो अमर हो। सब को एक न एक दिन इस संसार को छोड़कर जाना है। आज पूरे देश की आंखें नम हैं। एक सैन्य अफसर की मानसिकता पर आज लिखने को मजबूर होना पड़ रहा है।
कर्नल रैंक का अधिकारी बलजीत बख्शी लगभग 13.50 पर ट्वीट करके कर्म और फल पर ज्ञान दे रहा था। यही नहीं वहीं सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे देशद्रोही भी हैं जो उनकी मौत को कर्म बता रहे हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो इमोजी में हंसने का साइन पोस्ट कर रहे हैं। देशद्रोही हैं ऐसी मानसिकता रखने वाले लोग ऐसे लोगों पर दुख नहीं बल्कि इनकी मानसिकता पर हंसी आती है। जिनकी कुर्बानियों के बलबूते ये लोग अमन चैन की सांस ले पा रहे हैं उनकी शहादत पर भी अगर इनका कलेजा नहीं फटता तो जान लीजिए, ये अपने देश से मोहब्बत नहीं करते। ये लोग देशद्रोही हैं।
जनरल रावत ने अपनी उम्र इस देश के नाम न्योछावर कर दी। जनरल रावत भी चाहते तो आर्मी चीफ के बाद रिटायरमेंट लेकर निकल जाते अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा पर। किस बात की कमी थी लेकिन उनके दिल में आग थी, जज्बा था जोकि उम्र का ये पड़ाव भी उनको रोक नहीं पाया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की मौत के बाद सोशल मीडिया पर टोंक जिले में एक युवक द्वारा उनके फोटो के साथ अमर्यादित पोस्ट किये जाने का मामला सामने आया है ।
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर किये गये इस पोस्ट पर कई लोगों नें इसे अविवेकपूर्ण पोस्ट बताते हुए जिला पुलिस के रिट्विट करते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किये जाने व उसके विरूद्ध कड़ी धाराओं में कार्रवाही किये जाने की मांग की थी ।आरोपी शख्स गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के संज्ञान में मामला आते ही सीओ टोंक चंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में चार अलग टीमों का गठन करते हुए पुलिस नें आज सवेरे आरोपी जव्वाद ख़ान को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी जव्वाद ख़ान जिला मुख्यालय के ही राज टॉकिज़ रोड का निवासी बताया जाता है ।
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि जो पोस्ट किया गया वह काफी अमर्यादित तो था ही साथ ही लोगों की भावनाओं का आहत करने वाला भी था । सीडीएस पर की थी अभद्र टिप्पणी पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के निधन के बाद जिस तरह से यह पोस्ट किया गया है उसके आधार पर वह गिरफ्तार जव्वाद ख़ान की पृष्ठ भूमि भी खंगाल रही है कि क्या उसके द्वारा पहले भी कभी धार्मिक भावनायें भड़काने वाले या फिर अन्य तरह के अमर्यादित पोस्ट किये गये थे । फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से पड़ताल शुरू कर दी है ।
यह भी पढ़े: अहमदाबाद में गरीब मोची ने दी CDS रावत को ऐसी श्रद्धांजलि कि Social Media पर वायरल हो गया, देखिए
यह भी देखें: