अखिलेश यादव ने किसे बोला ?“इंसान अपने अंतिम दिनों में ही काशी आता हैं”

 
अखिलेश यादव ने किसे बोला ?“इंसान अपने अंतिम दिनों में ही काशी आता हैं”

उत्तर प्रदेश के इलेक्शन में धर्म का तड़का लग चुका हैं, सूबे के मुख्य विपक्षी दल के मुखिया अखिलेश यादव आए दिन आक्रामक बयान दे रहे हैं। कुछ दिन पहले एक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने सपा के लिए इशारों में कहा कि “यूपी में लाल टोपी वाले - रेड अलर्ट हैं” इसी से सपा अध्यक्ष ग़ुस्से के मारे लाल हुए बैठे थे। इस बार मौक़ा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा, जिसने उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर कोरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण किया था।

PM मोदी की इस विज़िट से यूपी चुनाव का डमरू बज गया हैं। पीएम मोदी के गंगा स्नान न करने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया। सपा प्रमुख का कहना था कि योगी को पता था कि गंगा मैली है। इसी वजह से उन्होंने गंगा में डुबकी लगाने से गुरेज किया। उनका कहना था कि इससे बड़ी त्रासदी क्या होगी जो करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी गंगा को साफ नहीं किया जा सका। अब लोगों को बरगलाने के लिए पीएम गंगा स्नान की रस्म निभा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

अखिलेश यादव “प्रधानमंत्री” के काशी दौरे को लेकर काफी मुखर दिख रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि आप एक-दो नहीं बल्कि उससे ज्यादा दिनों तक यहां रहे। अखिलेश ने कहा कि काशी में लोग अपने अंतिम दिनों में ही आते हैं। जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ हैं, लोग इसे मोदी के मरने की कामना कर रहे हैं अखिलेश” ऐसा कह रहे हैं। इससे पहले पीएम ने भी लाल रंग को लेकर सपा पर निशाना साधा था। उसके बाद से शब्दों के तीर दोनों तरफ से चल रहे हैं।

अखिलेश यादव ने किसे बोला ?“इंसान अपने अंतिम दिनों में ही काशी आता हैं”
Source- PM MODI/TWITTER

उधर, सोमवार देर रात मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वाराणसी की सड़कों पर निकले और काशी विश्वनाथ धाम और बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा किया। देर रात करीब एक बजे पोस्ट किए गए एक ट्वीट में मोदी ने कहा कि उन्होंने वाराणसी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया। वाराणसी 2014 से प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। वह सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह काल भैरव मंदिर गए थे। दोपहर में उन्होंने महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ गलियारा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया, जिसे काशी विश्वनाथ धाम कहा जाता है। शाम को उन्होंने भव्य गंगा आरती और लाइट एंड साउंड शो देखा। पीएम मोदी अचानक कुछ ऐसा करते हैं जो अगले दिन सुर्ख़ियों में आने लगता हैं।

https://twitter.com/IAmGMishra/status/1470369785405861889?s=20

पूरे दिनभर का व्यस्त कार्यक्रम होने के बावजूद मोदी मध्यरात्रि के कुछ समय बाद एसपीजी सुरक्षा कर्मियों से घिरे प्रधानमंत्री गोदौलिया चौक के पास वाराणसी की सड़कों पर टहल रहे थे। उन्होंने देर रात एक बजे के बाद रेलवे स्टेशन के अपने दौरे की तस्वीरें भी साझा कीं। इसे हाल में पुनर्विकसित कर सजाया संवारा गया था। बनारस रेलवे स्टेशन को पहले मंडुआडीह के नाम से जाना जाता था और इस साल की शुरुआत में इसका नाम बदला गया।

यह भी पढ़े: धरना स्थल पर पहुँचे राहुल गांधी को देख, संजय राउत ने मारा बॉलीवुड का ये “डाइयलोग”

यह भी देखें:

https://youtu.be/3h7ouYatEVI

Tags

Share this story