कल का मौसम: यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान में कल बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

  
कल का मौसम: यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान में कल बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और दिल्ली (Delhi) में आज यानि बुधवार सुबह निकली धूप ने पहले तो लोगों को परेशान किया. लेकिन शाम होते-होते मौसम काफी सुहाना हो गया. जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है. वहीं आईएमडी (IMD) ने अगले 2 घंटों के दौरान हरियाणा (Haryana) के सफीदों, झज्जर, फरुखनगर औऱ आसपास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता की बारिश और बूंदा बांदी होने की संभावना जताई है.

आईएमडी (IMD) ने आज यानि बुधवार को ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि 'एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और पड़ोस में बना हुआ है. संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. आईएमडी का कहना है कि इसके अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.

09 सितंबर: कल का मौसम कैसा रहेगा

कल का मौसम: यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान में कल बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में 08 से 11 सितंबर के दौरान छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और पश्चिम राजस्थान (Rajasthan) में 09 से 11 सितंबर के दौरान बारिश होने के आसार हैं. वहीं 08 से 12 सितंबर के दौरान उत्तराखंड (Uttarakhand) और पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है.

वहीं अगले 03 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और आसपास के पूर्वी मध्य भारत में वर्षा गतिविधि में कमी जारी रहने की संभावना है. ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में 11 सितंबर से और छत्तीसगढ़, तेलंगाना और गंगीय पश्चिम बंगाल में 12 सितंबर से बारिश बढ़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें आज मौसम का हाल

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी