चमोली में दर्दनाक हादसा: SUV गहरी खाई में गिरने से 12 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

 
चमोली में दर्दनाक हादसा: SUV गहरी खाई में गिरने से 12 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

Accident in Chamoli: उत्तराखंड के चमोली में एक दर्दनाक हादसे की खबर मिल रही है. जानकारी मिली है कि एसयूवी वाहन 700 गहरी खाई में गिर गया है जिसमें 12 लोगों की मौत हुई है इसमें 10 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. बताया जा रहा है कि हादसा चमोली जनपद के जोशीमठ ब्‍लाक के पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर हुआ है. हालांकि सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच चुकी है और लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है.

वहीं इस हटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है जबकि घायलों को इलाज मुफ्त में कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'आज जनपद चमोली में हुए सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें'.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/pushkardhami/status/1593631497038499842

ड्राइवर के नियंत्रण खोने से हुआ ये हादसा

वहीं इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है. उनका कहना है कि पल्ला गांव के पास SUV पहाड़ी पर चढ़ रही थी, इस दौरान ही ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और SUV खाई में जा गिरी. दररअसल, जिस जगह पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है वहां पर बरसाती नाला है जिसके कारण सड़क कच्ची और पथरीली है.

आपको बता दें कि पहले भी उत्तराखंड में श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में जा गिरी थी, जिसमें लगभग 25 लोगों की मौत हुई थी. ये सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले थे. बस में 28 तीर्थ यात्री और ड्राइवर-क्लीनर समेत 30 लोग सवार थे. ये सभी चारधाम यात्रा पर जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: देखिए दिल्ली का वो आवास जिसमें पिछले 60 सालों से रह रहे हैं उपराष्ट्रपति, यहां मस्जिद और मंदिर दोनों ही

Tags

Share this story