Assembly Elections 2023: 16 फरवरी को त्रिपुरा में पड़ेंगे वोट, जानें मेघालय और नागालैंड में कब होगा मतदान

 
Assembly Elections 2023: 16 फरवरी को त्रिपुरा में पड़ेंगे वोट, जानें मेघालय और नागालैंड में कब होगा मतदान

Assembly Elections 2023: चुनाव आयोग ने आज यानि बुधवार को तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि 2 मार्च को वोटों की काउंटिंग होगी. इसके अलावा त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसूचना 21 जनवरी को जारी की जाएगी. वहीं उम्मीदवारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 30 जनवरी रखी गई है. इस बात की जानकारी दी है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार द्वारा की गई जानकारी के मुताबिक मेघालय और नागालैंड चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को आजोजित किए जाएंगे जबकि 2 मार्च को मतगणना होगी. देखा जाए तो इन दो राज्यों में वोट एक दिन ही पड़ेंगे लेकिन रिजल्ट की बात करें तो वो तीन राज्यों के परिणाम 2 मार्च को ही आएंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1615644527813091329

प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया है कि नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में संयुक्त रूप से 62.8 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 31.47 लाख और विकलांग मतदाताओं की संख्या 31,700 शामिल हैं. पहली बार 3 राज्यों में चुनाव में 1.76 लाख से अधिक मतदाता होंगे.

मार्च में समाप्त होगा विधानसभा का कार्यकाल

आपको बता दें कि नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा का विधानसभा का कार्यकाल मार्च में समाप्त हो जाएगा. इसलिए सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र भर रहे हैं. वहीं त्रिपुरा में भाजपा की सरकार है तो वह अपना जोर और तेजी से लगा रही है. इसके अलावा विपक्षी पार्टियां भी अपनी ताकत झोंक रही हैं.

ये भी पढ़ें: वाहन चालक बदल लें अपना रूट: एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का काम शुरू, यातायात बाधित

Tags

Share this story