Corona Report: पिछले 24 घंटो में टूटे सारे रिकॉर्ड मिले दो लाख नए केस, लॉकडाउन की आहट!
भारत में कोरोना वायरस के कहर ने अब तक के सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया है. देश में कोरोना का कहर कितना विकराल हो चुका है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब एक दिन में संक्रमण मिलने का आंकड़ा दो लाख तक पहुंच गया है. भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के एक दिन में करीब दो लाख नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, मौत के मामलों में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इस तरह से कोरोना की दूसरी लहर लगातार नए-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है, जो डरावनी तस्वीर पेश कर रही है.
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 1.99 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौत: 1,037
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 93,418
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.40 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.24 करोड़
अब तक कुल मौत: 1.73 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 14.65 लाख
कोरोना से ग्रसित प्रमुख राज्यों के हाल…
- महाराष्ट्र
यहां बुधवार को 58,952 नए मरीज मिले. 39,624 मरीज ठीक हुए और 278 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 35.78 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 29.05 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 58,804 की मौत हुई है. यहां फिलहाल करीब 6.12 लाख लोगों का इलाज चल रहा है.
- उत्तर प्रदेश
यहां बुधवार 20,439 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 4,517 लोग रिकवर हुए और 67 की मौत हो गई. अब तक यहां 7.44 लाख लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें 6.22 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 9,376 मरीजों की मौत हो गई। 1.12 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है.
- छत्तीसगढ़
राज्य में बुधवार को 14,250 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इस दौरान 2,529 लोग ठीक हुए और 73 की मौत हो गई. अब तक राज्य में 4.86 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. 1.18 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है.
- दिल्ली
राज्य में बुधवार को 17,282 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 9,952 लोग रिकवर हुए और 104 की मौत हो गई. अब तक यहां 7.67 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 7.05 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 11,540 मरीजों की जान चली गई। 50,736 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
- मध्यप्रदेश
राज्य में बुधवार को 9,720 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 3,657 लोग रिकवर हुए और 51 की मौत हो गई. अब तक यहां 3.63 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 3.09 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. 4,312 मरीजों की जान चली गई. 49,551 मरीजों का इलाज चल रहा है.
- गुजरात
राज्य में बुधवार को 7,410 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 2,642 लोग रिकवर हुए और 73 की मौत हो गई. अब तक यहां 3.67 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 3.23 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,995 मरीजों की मौत हो गई. 39,250 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है.
- दिल्ली
दिल्ली में भी दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण कर रही कोरोना महामारी ने अब डराना शुरू कर दिया है. संक्रमण बेकाबू होने के बाद दिल्ली में बुधवार को पहली बार सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना के 17000 से अधिक नए पॉजिटिव केस आने से सरकार की टेंशन और बढ़ गई. अब संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा भी बढ़कर 7.67 लाख के पार पहुंच गया है. इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी 15.92 फीसदी पर आ गया है. कोरोना संक्रमण से बुधवार को 100 से अधिक मरीजों की मौत भी हो गई.
ये भी पढ़ें: रिसर्चः कोरोना का बदला स्वरूप शरीर के इन पार्ट्स पर कर रहा प्रहार, जानें बचने का तरीका