इस फ़ॉर्म्युले के तहत हुआ कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी का गठबंधन , टिकट पर केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात

 
इस फ़ॉर्म्युले के तहत हुआ कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी का गठबंधन , टिकट पर केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात

पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, कांग्रेस की आपसी लड़ाई के बीच अब औपचारिक रूप से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अब बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुके हैं। तो वही बीजेपी का बरसों पुराना सहयोगी दल “अकाली दल” ने बसपा से गठबंधन किया हुआ हैं और आम आदमी पार्टी की रैली में भी अच्छी ख़ासी भीड़ जुट रही हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए इस बार का यह चुनाव अंगारो से भरा होगा। अमरिंदर सिंह के बीजेपी से गठबंधन के बाद अब पंजाब में हिंदू और सिखों के समर्थन से यह गठबंधन सरकार बनाने के दावे कर रहा हैं।

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने बड़ा ऐलान किया है। BJP ने पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी “पंजाब लोक कांग्रेस” के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया हैं। दोनों पार्टियों के बीच 7 राउंड की वार्ता के बाद यह फैसला हुआ हैं। केंद्रीय मंत्री और पंजाब बीजेपी प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को एक बार फिर से कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की और इसमें भाजपा और लोक कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बात तय हो गई।

WhatsApp Group Join Now

पंजाब के भाजपा प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने इस गठबंधन के बारे में जानकारी दी लेकिन यह नहीं बताया कि दोनों पार्टियां कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। शेखावत के अनुसार सीट शेयरिंग जैसे मुद्दों पर बाद में बात की जाएगी। वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने साफ किया कि हम टिकट जिताऊ नेताओं को ही देंगे। उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे में बात उसके जीतने की संभावना पर ही होगी।

इस फ़ॉर्म्युले के तहत हुआ कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी का गठबंधन , टिकट पर केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात
Source- Hindustan Times

अमरिंदर सिंह ने इस घोषणा से पहले केंद्रीय मंत्री और पंजाब के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने गठबंधन का औपचारिक एलान कर दिया। अमरिंदर सिंह के साथ पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा, ‘‘आज मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भाजपा और अमरिंदर सिंह पंजाब चुनाव साथ मिलकर लड़ रहे हैं। हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

इधर बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस के गठबंधन का ऐलान हुआ तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। पटियाला के 22 पार्षद और पटियाला कांग्रेस के नेता आज एक पार्टी कार्यक्रम में पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल हो गए, अब अमरिंदर सिंह जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू कर रहे हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी बीबा जय इंदर कौर ने की।

https://twitter.com/capt_amarinder/status/1471809614144368644?s=20

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सही समय पर सीटों के तालमेल के बारे में घोषणा की जाएगी। अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘‘हमारा गठबंधन निश्चित तौर पर…101 प्रतिशत चुनाव जीतेगा। सीटों का तालमेल जीत की संभावना के हिसाब से तय किया जाएगा।’’कुछ दिनों पहले ही शेखावत ने चंडीगढ़ में भी अमरिंदर सिंह से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़े: 90 साल के इस सपा “सांसद” ने ‘लड़कियों की शादी’ पर दिया आपत्तिजनक बयान

यह भी देखें:

https://youtu.be/xFB_6CfLOWc

Tags

Share this story