बीजेपी के इस सांसद का अनोखा विरोध, लोकसभा में शराब की बोतल लेकर पहुँचे
भारत लोकतंत्र की जननी हैं जहां बड़े से बड़ा विरोध शांतिपूर्ण तरीके से हुआ हैं। भारत की संसद ने अनेको विरोध देखें हैं। जहां स्वर्गीय अटल विहारी “बैल” लेकर पार्लमेंट पहुँचे थे, तो हरियाणा के चौटाला “ट्रैक्टर” लेकर पहुँचे थे। अब शीतकालीन सत्र में भाजपा के दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली सरकार की “शराब नीति” खिलाफ अनोखा विरोध अपनाया हैं। प्रवेश वर्मा लोकसभा में शराब की बोतल लेकर पहुँच गए।
पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सोमवार यानी आज संसद में शराब का एक पैकेट दिखाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार पर देश की राजधानी में शराब की खपत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। प्रवेश वर्मा ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, की “कोविड-19 के दौरान जब 25,000 लोगों की मौत हुई थी, तब दिल्ली सरकार केंद्र शासित प्रदेश में शराब की खपत बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई आबकारी नीति बनाने में व्यस्त थी।”
बीजेपी सांसद ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया, की “आज 824 नई शराब की दुकानें खुल गई हैं। लोग रिहायशी इलाकों, कॉलोनियों, गांवों में शराब की दुकानें खोल रहे हैं। सुबह 3 बजे तक शराब की दुकान खुली रहेगी, बार में 3 बजे तक शराब पीने पर महिलाओं को छूट दी जाएगी। शराब पीने की उम्र सीमा 25 से घटाकर 21 कर दी गई है।”भाजपा सांसद ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया की इसके पीछे उद्देश्य यह है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अधिक से अधिक राजस्व अर्जित करना चाहते हैं ताकि वह अपने प्रचार का विस्तार दें सकें।
प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया और कहा कि वह 2022 के विधानसभा चुनावों के चुनाव प्रचार के लिए पंजाब गए और कहा कि वह शराब की संस्कृति को खत्म कर देंगे, इसके विपरीत, उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली में शराब की खपत बढ़ा रहे हैं।
नगर निगम रिहायशी इलाकों में खुलने वाली शराब की दुकानों को लेकर सख्त दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत 1 अक्टूबर से देश की राजधानी में निजी शराब की दुकानें बंद कर दी गईं थी। लेकिन अब दुकानें खुल गई हैं। नई शराब की आबकारी नीति के खिलाफ दिल्ली भाजपा इकाई और आम आदमी पार्टी के बीच जंग तेज हो गई है।
वहीं, रिहायशी इलाकों में शराब के ठेकों के खिलाफ तीनों निगमों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इन इलाकों में जिन इमारतों में शराब के ठेके खुल रहे हैं या खुले हैं, नगर निगम उन इमारतों में भवन निर्माण के नियमों के पालन को लेकर नोटिस जारी कर रहा है।
यह भी पढ़े: Wasim Rizvi ने इस्लाम छोड़ अपनाया सनातन धर्म, जानें इसके पीछे का कारण
यह भी देखें: