अज्ञात युवक ने दी धमकी, बोला- मुंबई में Amitabh Bachchan के आवास समेत चार स्थानों पर रखे हैं बम

 
अज्ञात युवक ने दी धमकी, बोला- मुंबई में Amitabh Bachchan के आवास समेत चार स्थानों पर रखे हैं बम

मुंबई (Mumbai) में पुलिस नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार देर रात एक धमकी भरा फोन आने से अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई. धमकी देने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने मुंबई में चार स्थानों सीएसएमटी, भायखला स्टेशन, दादर स्टेशन और अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के आवास पर बम रखे गए हैं. इस फोन कॉल से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस ने अभी दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

फिर काफी जांच करने के बाद पुलिस को पता चला कि यह कॉल फर्जी है. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. हालांकि पुलिस फोन करने वाले व्यक्ति और उसकी लोकेशन का पता लगा रही है. वहीं अब इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की CIU (क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट) ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1423863267412234242

दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने बताया है कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि सीएसएमटी, भायखला स्टेशन, दादर स्टेशन और अभिनेता अमिताभ बच्चन के आवास पर बम रखे गए हैं. जिसके बाद तालाशी अभियान शुरू किया गया. फिर जांच में यह काल फर्जी निकला है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर और यूपी में गर्मी से राहत मिलने के आसार, इन जिलों में होगी बारिश

Tags

Share this story