Weather News: दिल्ली एनसीआर और यूपी में गर्मी से राहत मिलने के आसार, इन जिलों में होगी बारिश

 
Weather News: दिल्ली एनसीआर और यूपी में गर्मी से राहत मिलने के आसार, इन जिलों में होगी बारिश

Weather News: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और हरियाणा (Haryana) के लोगों को गर्मी झेलने के बाद आज राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन राज्यों में आज यानि शनिवार को बारिश होने की संभावना जताई है. आईएम़डी (IMD) ने बताया है कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद, मोदीनगर, हापुड़, शामली, करनाल, लक्ष्मणगढ़ और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की गरज के साथ बारिश होगी.

वहीं आईएमडी के मुताबिक उत्तर-पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, मध्य, नई दिल्ली, गुरुग्राम, मानेसर, तिजारा, फारुखनगर, सोहाना, नूंह (हरियाणा), शामली, आगरा, टूंडला (यूपी) के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी गरज के साथ बारिश हो सकती है.

मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. जिसके कारण वहां कई इलाकों में पानी भर गया है. आज यानी सात अगस्त के लिए मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में खेकरा, गुलोठी, बुलंदशहर, बिलारी, मिलक, बागपत, चंदौसी के इलाकों में मध्यम तीव्रता के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा बिहार में भी बारिश के काण कई जगहों पर पानी भर गया है.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि पिछले दिनों मौसम विभाग ने कई इलाकों मे बारिश का पूर्वानुमान जताया था, जिसके तहत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बारिश हुई थी. हालांकि इन दिनों कई जिलों में बारिश से बाढ़ का कहर जारी है.

ये भी पढ़ें: गंगोत्री नेशनल हाईवे पर भारी भूस्खलन के बाद प्रसाशन ने जारी किया हाई अलर्ट

Tags

Share this story