Atique Ahmed: बेटे की मौत के बाद अतीक अहमद का बुरा हाल, बोला- ''हम मिट्टी में मिल गए हैं''
Atique Ahmed: उमेश पाल मर्डर केस के मुख्य आरोपी असद अहमद के एनकाउंटर के बाद माफिया अतीक अहमद पूरी तरह से टूट चुका है। बेटे की मौत ने अतीक अहमद को झकझोर कर रख दिया है। वह कह रहा है कि यह सब मेरी वजह से हुआ है। बेटे की मौत के गम ने माफिया अतीक अहमद की आंखों की नींद छीन ली है। शुक्रवार को एक बार फिर धूमनगंज थाने में अतीक अहमद भावुक हो गया। गम भरे आंसुओं के साथ अतीक ने कहा, ‘हम मिट्टी में मिल गए हैं, सब मेरी गलती है। बता दें विधानसभा में सीएम योगी ने कहा भी था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे...सुनिए वो बयान
अतीक अहमद फूट-फूट कर रोने लगा
इसके बाद अतीक अहमद फूट-फूट कर रोने लगा। उसने कहा, हम तो मिट्टी में मिल गए, यह सब मेरी वजह से हुआ है। मेरे बेटे असद का कोई कसूर नहीं था। अतीक अहमद ने धूमनगंज थाने में पूछताछ के दौरान पुलिस टीम से पत्नी शाइस्ता परवीन से मिलवाने की गुहार लगाई। उसने कहा कि हमें असद की अम्मी से मिलवा दो। उसे शाइस्ता के फरार होने की जानकारी दी गई। दोपहर बाद एक बार फिर अतीक अहमद से यूपी एसटीएफ की टीम की पूछताछ शुरू हो गई है। इसके लिए यूपी एसटीएफ की 6 सदस्यीय टीम धूमनगंज थाने पहुंची। वहां पर पूछताछ शुरू की गई है। इस दौरान अतीक गैंग के हथियारों के बारे में जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा मददगारों के बारे में भी पुलिस की टीम सच निकालने की कोशिश कर रही है। अतीक अहमद पुलिस को पहले ही बड़ा बयान दिया है। उसने कहा है कि उसने शाइस्ता परवीन को सब कुछ बताया था। कोर्ट में भी अतीक अहमद के बयान को बुधवार को पेश किया गया।
अतीक अहमद ने ये बयान दिया
अतीक अहमद ने अपने बयान में कहा है कि मुझसे मिलने मेरी पत्नी शाइस्ता परवीन साबरमती जेल आती थी। मैंने उसको समझाया कि दूसरे लोगों के नाम पर सिम ले लो। नया मोबाइल भी ले लो। मेरे लिए एक मोबाइल और सिम भेज देना। अशरफ को भी पहुंचा देना। मैंने साबरमती जेल में किस सरकारी अधिकारी के जरिए मोबाइल और सिम भेजना है, यह भी शाइस्ता को बताया था । उसने कहा कि मैंने शाइस्ता को यह भी कहा था, अशरफ को केवल खबर कर देना है। अशरफ जेल में अपने आदमी के जरिए मोबाइल और सिम मंगा लेगा।
ये भी पढ़ें- उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर, अतीक अहमद के बेटे असद का STF ने किया एनकाउंटर, झांसी में मार गिराया