Yogi vs Kejriwal : कोरोना मैनेजमेंट को लेकर ट्विटर पर एक दूसरे से भिड़े केजरीवाल और योगी, ऐसे किया एक दूसरे पर 'ट्वीट अटैक'

 
Yogi vs Kejriwal : कोरोना मैनेजमेंट को लेकर ट्विटर पर एक दूसरे से भिड़े केजरीवाल और योगी, ऐसे किया एक दूसरे पर 'ट्वीट अटैक'
Yogi vs Kejriwal : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार शाम को कोरोना महामारी के दौरान अपनी-अपनी सरकारों के लॉकडाउन प्रबंधन को लेकर एक ट्विटर विवाद में लिप्त हो गए. सबसे पहले 'ट्वीट अटैक' यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था जिसका जवाब अरविंद केजरीवाल ने दिया. दोनों के बीच तल्ख लहजे में ट्विटर पर जंग शुरू हो गई.

Yogi vs Kejriwal : इस तरह एक दूसरे पर किया ट्वीट अटैक

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'सुनो केजरीवाल, आपने यूपी के श्रमिकों को दिल्ली छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया, जब पूरी मानवता कोरोना के दर्द से कराह रही थी. आपकी सरकार ने छोटे बच्चों और महिलाओं को भी आधी रात को यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक और अमानवीय कार्य किया. क्या हम आपको मानवताद्रोही कहें या..." https://twitter.com/myogiadityanath/status/1490739407678099457?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490746338618888198%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es3_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatoday.in%2Felections%2Futtar-pradesh-assembly-polls-2022%2Fstory%2Fyogi-adityanath-arvind-kejriwal-twitter-spat-up-polls-1910082-2022-02-08 केजरीवाल को "झूठा" बताते हुए योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया गया और सो रहे लोगों को उठाकर बसों से यूपी की सीमा पर भेज दिया गया. घोषणा की गई कि बसों से परे आनंद विहार के लिए बसें जा रही हैं जहाँ यूपी-बिहार के लिए बसें उपलब्ध होंगी. यूपी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था की और उन्हें सुरक्षित वापस लाया." https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1490746338618888198?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490746338618888198%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatoday.in%2Felections%2Futtar-pradesh-assembly-polls-2022%2Fstory%2Fyogi-adityanath-arvind-kejriwal-twitter-spat-up-polls-1910082-2022-02-08 इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'योगी सुनो, तुम रहने दो. जैसे यूपी के लोगों की लाशें नदी में तैर रही थीं और आप करोड़ों रुपये खर्च करके टाइम्स पत्रिका में अपनी झूठी तालियों का विज्ञापन दे रहे थे. मैंने आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक कभी नहीं देखा." यह पहली बार है जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच ऐसे तल्ख लहजे में भिड़त हुई हो. 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच इस घटना के बाद सियासी पारा बढ़ने के पूरे आसार है. इससे पहले दिन में, लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन के दौरान कोविड -19 महामारी और प्रवासी मजदूरों के प्रबंधन के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को आड़े हाथों लिया.

यह भी पढ़ें : - Weather News: अभी पीछा नहीं छोड़ेगी सर्दी, 09 फरवरी को दिल्ली और यूपी समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

ज़रूर देखें : https://youtu.be/EXY21rcQhCY

Tags

Share this story