UP Election 2022: अंतिम चरण के चुनाव में 11 बजे तक 21.55% पड़े वोट, जानिए कहां हुआ सबसे अधिक मतदान
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के 9 जनपदों में आज सुबह से ही मतदान जारी है. आज चुनाव के आखिरी यानि सांतवे चरण (UP Election 7th Phase Voting) के वोट पड़ रहे हैं. वहीं चुनाव के दौरान सुबह 11 बजे तक 21.55% मतदान हुआ है, जिसमें सबसे अधिक वोट मऊ में 24.74 प्रतिशत पड़े हैं.
इसके अलावा चंदौली में 23.43%, मिर्जापुर में 23.41%, भदोही में 22.24%, जौनपुर में 21.84%, वाराणसी में 21.21%, सोनभद्र में 19.68%, गाजीपुर में 19.35% वोट पड़े हैं. आपको बता दें कि 9 ज़िलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है.
'300 सीटें जीतेगा सपा गठबंधन'
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है. कम से कम 300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा.
इसके बाद फिर आगे अखिलेश यादव कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनेगी तो पूर्वांचल को अभूतपूर्व विकास की तरफ जोड़ने का काम करेंगे. पूर्वांचल को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दिया गया. वो उतना ही बना है जितना समाजवादियों ने बनाया था, अभी भी वे आगे नहीं जोड़ पाए.
Akhilesh Yadav Net Worth: इतनी हैं Akhilesh Yadav की कुल सपंत्ति, पत्नि भी हैं करोड़ों की मालकिन
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी जानकारी, अब तक 76 फ्लाइट्स से इतने भारतीय लौटे देश