UP News: मुजफ्फरनगर में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, गाड़ी के शीशे तोड़ करते थे चोरी

 
Muzaffarnagar news inter state thief gang busted

UP News: मुज़फ्फरनगर मे पिछले कई दिनों से गाड़ियों के शीशे तोड़ दिन दहाड़े चोरी की घटनाए पुलिस के सिर का दर्द बन गयी थी एक के बाद एक घटना करके चोर पुलिस को चुनौती दे रहे थे। नगर कोतवाली पुलिस ने इन अंतराज्य चोर गिरोह के दो सदस्यों को उस समय गिरफ्तार कर लिया हैं जब वो घटना को अंजाम देने के लिए क्षेत्र मे घूम रहे थे। गिरफ्तार दोनों बदमाश घूमन्तु जाति से तालुक रखते हैं और क्षेत्र मे घूम घूम कर रैकी कर घटना को अंजाम देते हैं। 

पुलिस ने इनके पास से चोरी की गयी रकम मे से 33000 की नगदी लेपटॉप मोबाईल पर्स व अवैध हथियार बरामद किये हैं जबकि इनके गिरोह का एक अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं ये यूपी समेत आसपास के राज्यों मे भी घटना को अंजाम देते हैं इनके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे अलग अलग थानो मे दर्ज हैं।

WhatsApp Group Join Now

दरअसल 28 अक्टूबर को दिल्ली निवासी सत्यदेव ने नगर कोतवाली मे अज्ञात लोगो के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की थी की उनकी एक्सयुवी कार का शीशा तोड़कर गाड़ी मे रखे 55000 रूपये की नगदी व कुछ कागजात चोरी कार लिए हैं जिसपर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम बनाकर इन चोरो की तलाश शुरू कर दी थी। 


आज ये दोनों चोरो घटना को अंजाम देने के लिए वहलना कट पर घूम रहे थे तभी नगर कोतवाली पुलिस ने इन दोनों अंतराज्य चोर गिरोह के सदस्यों शक्ति व सूरज निवासी झुग्गी झोपडी हरिद्वार को गिरफ्तार कार लिया जबकि इनका एक साथी अनिल पुलिस को चकमा देकर मौक़े से फरार हो गया। पुलिस ने  इन शातिर चोरो के पास से 33000 की नगदी एप्पल कम्पनी लेपटॉप कागजात व अवैध असलाह बरामद किया हैं ये  चोर यूपी समेत आसपास के राज्यों मे भी घटना को अंजाम देते हैं इनके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे अलग अलग थानो मे दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें: UP News - मुजफ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला सब-इंस्पेक्टर का शव, मचा हड़कंप

Tags

Share this story