UP New Excise Policy: शराब के शौकिन लोगों के लिए आई बुरी खबर, योगी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

 
UP New Excise Policy: शराब के शौकिन लोगों के लिए आई बुरी खबर, योगी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

UP New Excise Policy: बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिनके फायदे और नुकसान लोग जानते हैं फिर भी उसका सेवन जरूर करते हैं। उनमें से एक है शराब. ऐसे शौकिन लोगों के लिए एक बुरी खबर है.बता दें कि उत्तर प्रदेश में शराब पीना महंगा होने जा रहा है. दरअसल, यूपी सरकार ने नई आबकारी नीति 2023-24 को मंजूरी दे दी है और आबकारी लाइसेंस की फीस को बढ़ा दिया है. यानी अप्रैल 2023 से उत्तर प्रदेश में शराब पीने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

सरकार की तरफ से लिया गया ये फैसला

सरकार के नए फैसले में आबकारी लाइसेंस की फीस में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इससे देसी शराब और बीयर की कीमतें बढ़ जाएंगी. 28 जनवरी 2023 को हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में सरकार ने ये फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष शराब के माध्यम से 45 हजार करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का टारगेट फिक्स किया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/UPGovt/status/1619393527473111040?s=20&t=P6IeXqpBb3sto1LLd-VwDQ

UP New Excise Policy हुई लागू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कैबिनेट मीटिंग में नई आबकारी नीति पर चर्चा हुई जिसके बाद नई आबकारी नीति को मंजूरी दी गई. इस नई नीति के मुताबिक अप्रैल के महीने से लाइसेंस की फीस के लिए 10 फीसदी ज्यादा पैसा चुकाना होगा. वहीं, मॉडल शॉप पर शराब परोसने के लिए 1 लाख रुपये सालाना ज्यादा देना होगा.

वहीं सरकार की तरफ से लिए फैसले में शराब, बीयर, भांग की सभी दुकानों के लाइसेंस को रिन्यू करने को कहा है, जिसके लिए अब मालिकों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. यही नहीं, शराब के गोदाम, मास्टर वेयरहाउस के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन फीस में भी बढ़ोतरी की गई है.  

ये भी पढ़ें- Budget 2023 Income Tax Expectations: टैक्सपेयर्स को खुश कर सकता है बजट, एक्सपर्ट से समझें कैसे मिलेगी महंगाई से राहत

Tags

Share this story