UP Nikay Chunav 2023: सरकार पर लगा वोटों की गिनती में धांधली का आरोप, अखिलेश यादव ने की रिकाउंटिंग की मांग

 
UP Nikay Chunav 2023: सरकार पर लगा वोटों की गिनती में धांधली का आरोप, अखिलेश यादव ने की रिकाउंटिंग की मांग

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रही मतगणना के दौरान कुल पड़े मत से अधिक मतों की गणना का आरोप लगाकर, समाजवादी पार्टी ने मतगणना स्थल पर हंगामा खड़ा कर दिया। काजल ने कहा, 'हमलोग दिनरात रखवाली कर रहे थे और हमें यह परिणाम मिल रहा है. दोबारा चुनाव कराए जाने चाहिए. यह चुनाव कड़ी धूप में हुआ और कड़ी धूप में हम चले. मैं चाय तक नहीं पीती थी. जनता मेरे साथ थी. मैंने पहले से कहा था कि यह निषाद समाज की मान और प्रतिष्ठा का चुनाव है. जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया. मैं कैसे मान लूं कि मेरे सब लोग हार गए.'

https://twitter.com/SamajwadiUsa/status/1657370176113786881?s=20

बता दें कि भाजपा प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव इस मतगणना में करीब 70 हजार वोट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी, काजल निषाद से चुनाव जीत रहे थे लेकिन, इस दौरान कुल मतों की गणना जब हुई तो करीब 3 लाख 62 हजार 895 पड़े मतों के सापेक्ष सवा चार लाख से अधिक मतों की काउंटिंग की बात सामने आई. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के एजेंट और प्रत्याशी काजल निषाद समेत लोगों ने, अधिकारियों पर धांधली करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया.

WhatsApp Group Join Now

अखिलेश यादव ने दिया ये बयान

वहीं पूरे मामले पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गोरखपुर में डाले गये वोटों से ज़्यादा वोट गिने जाने की धांधली की ख़बर पर चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर मतगणना की सत्यता को जाँचे और गलत पाये जाने पर रिकाउंटिंग करवाए।

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1657347290368200705?s=20

दो चरणों में हुआ था UP Nikay Chunav 2023

राज्य के 75 जिलों में नगर निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में क्रमश: चार मई और 11 मई को मतदान हुआ.  नगर निकाय चुनाव में 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिए दोनों चरणों में मतदान हुआ. चुनाव में 17 महापौर और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ, जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए. राज्य में नगर पालिका परिषदों के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ. 

ये भी पढ़ें: Karnataka Assembly Election 2023- कर्नाटक चुनाव में जीत पर PM Modi ने कांग्रेस को दी बधाई

Tags

Share this story