Crime News:ससुर ने अपनी बहू को बनाया हवस का शिकार, रोकने पर हो गई वारदात 
 

 
Crime News

Crime News: यूपी  के मेरठ में एक शर्मनाक वारदात हुई। यहां एक ससुर ने अपनी ही बहू के साथ रेप करने की कोशिश की। जब बहू के शोर मचाने पर बेटा बचाने दौड़ा, तो आरोपी ने लाठी से उसका सिर फोड़ दिया। हंगामा होते देख पड़ोसी वहां जुटे, तो आरोपी सबको धमकाकर वहां से फरार हो गया।


ससुर द्वारा बहू से रेप की कोशिश

लिसाड़ीगेट थाना पुलिस के मुताबिक एक शख्स ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि 23 अक्टूबर सोमवार को वह अपने कमरे में सो रहा था। उस समय पत्नी घर का काम कर रही थी। तभी उसके पिता ने बहू को कमरे में खींचकर रेप की कोशिश की। जब पत्नी ने शोर मचाया, तो वो उठाकर बाहर निकला। पिता की हरकतें देखकर जब उन्हें रोका, तो उन्होंने लाठी से उसका सिर फोड़ दिया। पड़ोसियों ने उसे बचाया।थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पहले भी छेड़छाड़ की शिकायत मिली थी। लिसाड़ीगेट व परतापुर पुलिस उसे बच्चों के साथ कुकर्म के मामले में जेल भेज चुकी थी।

WhatsApp Group Join Now

बदायं में छात्रा से रेप, ट्यूशन टीचर के भाई की हरकत

एक अन्य मामले में बदायूं में एक छात्रा के साथ ट्यूशन टीचर के भाई ने रेप किया। मामला काफी पुराना है, लेकिन अब जब छात्रा गर्भवती हुई, तब इसका खुलासा हुआ। आरोपी ने गर्भ गिराने छात्रा को कोई दवा खिला दी थी। इससे छात्रा की तबीयत बिगड़ गई और सारा मामला सामने आ गया।फैजगंज बेहटा थाना पुलिस के मुताबिक, पीड़िता 9th की स्टूडेंट है। उसे झांसे में लेकर रेप किया गया। 23 अक्टूबर को आरोपी उसे चंदौसी ले गया था, ताकि गर्भपात कराया जा सके। हालांकि गोली खाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। 24 अक्टूबर की देर शाम जब ब्लीडिंग नहीं रुकी, तब उसके परिजनों को खबर लग गई। लड़की के चार माह का गर्भ था। एसपी देहात अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है।

 

ये भी पढ़ें- Health Tips: बच्चों में फैल रहा टोमैटो फ्लू, बुखार, दर्द के साथ शरीर पर निकल रहे फफोले

ये भी पढ़ें-Weight Loss: जांघों की चर्बी के साथ बेली फैट कम करेगी ये एक्सरसाइज, जिम नहीं ऑफिस की दीवार पर ही करके घटाएं वजन

 

Tags

Share this story