उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लगवाई वैक्सीन, पीएम मोदी और वैज्ञानिकों को कहा धन्यवाद

 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लगवाई वैक्सीन, पीएम मोदी और वैज्ञानिकों को कहा धन्यवाद

Vaccination: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से फैलता जा रहा है. इसी को देखते हुए टीकाकरण अभियान में भी तेजी लाई गई है. वहीं आज यानि सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज ली है. उन्होंने लखनऊ के सिविल अस्पताल में वैक्सीन (Vaccine) लगवाई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanth) ने वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वैक्सीन लेने के बाद भी सभी लोग सावधानियां बरतें. उन्होंने कहा कि नई COVID की लहर COVID उपयुक्त व्यवहार को देखने में हमारी शालीनता का परिणाम है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टीका निश्शुल्क उपलब्ध कराने के लिए पीएम और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं. मैं देश के वैज्ञानिकों को भी धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. अपनी बारी आने पर हम सभी टीका लगवाएं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1378903963697770506

बता दें कि यूपी में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 4164 नए मरीज मिले थे और 31 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी. मात्र 24 घंटे में इतनी बड़ी संख्या में यह मरीज मिले हैं. इससे पहले 27 सितंबर 2020 को चार हजार से अधिक मरीज मिले थे. वर्तमान में प्रदेश में 19738 एक्टिव मरीज हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्नी संग लगवाई वैक्सीन

Tags

Share this story