Joshimath Sinking: भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों को मिलेंगे 1.5 लाख रुपए, और इन्हें दिया जाएगा मुआवजा
Joshimath Sinking: उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण प्रभावित हुए हजारों लोगों के लिए अच्छी खबर है. वहीं अब राज्य सरकार ने भू-धंसाव से प्रभावित और पीड़ित परिवारों को अभी 1.5 लाख की धनराशि सहायता के रूप में देने का ऐलान कर दिया है, जिससे लोगों को बड़ी मिलने वाली है. साथ ही जिन लोगों के होटल या दुकान भू-धंसाव के कारण चली गई है उन्हें बाजार दर के हिसाब से मुआवजा भी दिया जाएगा. इस बात की घोषणा उत्तराखंड के सीएम ने खुद की है.
ऑफिस ऑफ पुष्कर सिंह धामी के ट्वीटर हैंडल से इस बात की जानकारी मिली है. ट्वीट में लिखा है कि "हमारी सरकार स्थानीय लोगों के हितों का पूरा ध्यान रख रही है. भू-धंसाव से जो स्थानीय लोग प्रभावित हुए हैं उनको बाजार दर पर मुआवजा दिया जाएगा. बाजार की दर हितधारकों के सुझाव लेकर और जनहित में ही तय की जाएगी."
फिर अगले ट्वीट में लिखा है कि "मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रभावित परिवारों को तात्कालिक तौर पर ₹1.5 लाख की धनराशि अंतरिम सहायता के रूप में दी जा रही है".
131 परिवार हुए शिफ्ट
डीएम चमोली, हिमांशु खुराना का कहना है कि हमारे सर्वे के बाद 723 संरचना में दरारें परिलक्षित हुई हैं और हम लगातार जनप्रतिनिधियों के टाच में हैं ताकि अगर और कही दरारें हो तो वो हमें बताए. 131 परिवार को हमने रिलीफ सेंटर में शिफ्ट कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में कर्णप्रयाग में भी दरारें परिलक्षित हुई हैं तो उस जगह को बचाने के लिए IIT रुड़की इस पर अध्ययन कर रहे हैं, इनके अध्ययन के हिसाब से हम आगे की कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तर पश्चिम भारत में ठंड-शीतलहर से राहत, इन राज्यों में घना कोहरा, जानें देश का मौसम का हाल