Uttarakhand Landslide: तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ भूस्खलन, किसी के हताहत होने की सूचना नही

 
Uttarakhand Landslide: तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ भूस्खलन, किसी के हताहत होने की सूचना नही

Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड से एक बार फिर भूस्खलन की खबर सामने आई है. आज उत्तराखंड के तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरबाधार में भूस्खलन हुआ है. बता दें कि भूस्खलन की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, वहीं प्रशासन इस खबर के बाद से अलर्ट मोड में है.

गौरतलब हो कि पिथौरागढ़ जिले में धारचूला को चीन सीमा से जोड़ने वाली जिस सड़क में ये भयंकर भूस्खलन हुआ है वो पिछले चार दिनों से लगातार भूस्खलन होने के कारण बंद थी. जानकारी के अनुसार सीमा सड़क संगठन के द्वारा इसको खोलने की कोशिश की जा रही थी जिसके बाद सोमवार को सड़क खोल दी गई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही यहां पर भयंकर भूस्खलन हो गया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1658087519739875356?s=20

तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग हुआ बंद (Uttarakhand Landslide)

सोमवार को कुछ समय के लिए सड़क खुलने पर आदि कैलाश के तीसरे और चौथे दल के यात्री और अन्य वाहनों की आवाजाही शुरू होने वाली थी, लेकिन अचानक पहाड़ी दरक गई. भूस्खलन में पहाड़ के साथ-साथ सड़क गिर गई है हाईवे पर मलबा आने से तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग बंद हो गया बताते हैं कि सड़क बंद होने के कारण आदि कैलाश यात्रा पर गया यात्री दल फंस गया है.

क्यों दरक रहें हैं पहाड़?

वैज्ञानिकों के अनुसार जैसे-जैसे पृथ्वी की जलवायु गर्म हो रही है, वैसे ही एशिया के ऊंचे पहाड़ों का जल चक्र भी बदल रहा है. इसमें सालाना मानसून पैटर्न और बारिश में बदलाव भी शामिल है. रिपोर्ट में बताया गया था कि जून से सितंबर तक मानसून के दौरान भारी बारिश से इस क्षेत्र में लैंडस्लाइड्स की घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है.

इस स्टडी में पिछले कई सालों के डेटा को समझकर लैंडस्लाइड्स के रुझानों का आकलन किया गया है. स्टडी में बताया गया है कि भविष्य में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है क्योंकि जलवायु गर्म होती जा रही है. स्टडी में इस बात पर जोर दिया गया है कि चीन और नेपाल के बॉर्डर इलाके में लैंडस्लाइड्स में 30 से 70 फीसद तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge को संगरूर कोर्ट ने भेजा सम्मन, बजरंग दल की पीएफआई से तुलना करने के मामले में किया तलब

Tags

Share this story