Vaccination: तीन करोड़ वैक्सीन के डोज देने वाला महाराष्ट्र बना देश का पहला राज्य

 
Vaccination: तीन करोड़ वैक्सीन के डोज देने वाला महाराष्ट्र बना देश का पहला राज्य

Vaccination: कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए देश में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. वहीं अब महाराष्ट्र (Maharashtra) देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां पर सबसे ज्यादा वैक्सीन (vaccine) की खुराकें लगाई गई हैं. महाराष्ट्र आज यानि शुक्रवार दोपहर तक तीन करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगा चुका है. इस बात की जानकारी एसीएस हेल्थ द्वारा दी गई है.

एसीएस हेल्थ डॉ प्रदीप व्यास ने शुक्रवार को बताया है कि तीन करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक देने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है. महाराष्ट्र ने आज दोपहर दो बजे यह मील का पत्थर पार कर लिया है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 3,00,27,217 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1408359806880993286

दरअसल, महाराष्ट्र में डेल्टा वेरिएंट के मामले आ रहे हैं. आज यहां डेल्टा प्लस की पहली मौत दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि रत्नागिरी लोकल के पास 80 वर्षीय शख्स की डेल्टा प्लस वेरिएंट के कारण मौत हुई है.

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानारी के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 30.54 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध कराई गई हैं. उन्होंने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.50 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें: 96 वर्षीय दादी को देखकर टीका लगवाने पहुंचे ग्रामीण, पहले कर रहे थे इंकार

Tags

Share this story