Vaccine For Children: जानिए किन बच्चों को पहले लगेगी वैक्सीन और कब से शुरू होगा टीकाकारण

  
Vaccine For Children: जानिए किन बच्चों को पहले लगेगी वैक्सीन और कब से शुरू होगा टीकाकारण

Vaccine For Children: भारत के बच्चों के लिए आज एक बहुत बड़ा फैसला हुआ है. पिछले लंबे समय से चल रहे बच्चों के लिए वैक्सीन ट्रायल को आज यानि मंगलवार को मंजूरी मिल गई है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने देसी कंपनी भारत बायोटेक ने बच्चों के लिए विकसित की वैक्सीन को मंजूरी देकर उस पर मोहर लगा दी है. जिससे अब भारत में भी बच्चों को जल्द ही वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं अब सवाल ये है कि वैक्सीन किन बच्चों को वैक्सीन पहले लगेगी और टीकाकरण कब से शुरू होगा? आइए बातते हैं...

TV9 भारतवर्ष के मुताबिक बच्चों के लिए लाई गई वैक्सीन कितनी सुरक्षित है इस पर दिल्ली एम्स में ट्रायल के संयोजक डॉ. संजय राय ने जानकारी देते हुए बताया है कि ट्रायल के दौरान उन्होंने पाया कि बड़े लोगों के वैक्सीन की तरह भारत बायोटेक की बच्चों की वैक्सीन भी सेफ है.

बीमार रहने वाले बच्चों को पहले लगेगी वैक्सीन

बच्चों में यह वैक्सीन 12 से 18 साल तक के बच्चों को लगाई जाएगी. लेकिन उस बच्चों को वैक्सीन की डोज पहले लगाई जाएगी जिसे कोमॉर्बिड हो यानि कि जिन बच्चों को पहले से कोई बीमारी है. केंद्र सरकार के आंकड़ों बताते हैं कि देश में 18 करोड़ बच्चे ऐसे हैं जिन्हें यह वैक्सीन लगनी जरूरी है. जो कि किसी न किसी बामारी से ग्रस्त हैं. इन बच्चों को वैक्सीन लगाने में लगभग छह महीने यानि अगले साल मार्च के महीने तक का वक्त लग जाएगा. इसके बाद ही स्वस्थ्य बच्चों को यह वैक्सीन की डोज बाद में दी जाएगी.

बच्चों के लिए तैयार हैं दो वैक्सीन

TV9 भारतवर्ष के मुताबिक डॉ. संजय राय का कहना है कि कि देश में बच्चों के लिए दो तरह के वैक्सीन उपलब्ध की जा रही हैं. एक वैक्सीन कैडिला कम्पनी का जायोकिवी डी है, वहीं दूसरी वैक्सीन भारत बायोटेक की कोवैक्सीन है. भारत बायोटेक का वैक्सीन वायरस को किल करके बनाया गया है, जबकि जायकोवीडी डीएनए बेस्ड वैक्सीन है.

दिल्ली में बाकी एक दिन की बिजली, आखिर कैसे उत्पन्न हुआ ये बिजली संकट, जानें सभी जानकारी

https://youtu.be/-vSELyzNUAQ

ये भी पढ़ें: दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी आंतकी को किया गिरफ्तार, ISI से था संपर्क

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी