पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के शुरू हुए मतदान, वोटिंग जारी
पश्चिम बंगाल और असम में आज से चुनावी बिगुल बज चुका है, जिसके तहत आज पहले चरण के मतदान के लिए पश्चिम बंगाल और असम में आज वोटिंग जारी है. वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई है और शाम 6.30 बजे तक जारी रहेगी. बतादें, बंगाल में इस चरण में 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
इस चरण की अधिकतर सीटें एक समय नक्सलवाद से प्रभावित रहे जंगलमहल क्षेत्र में पड़ती हैं जिसको देखते हुए वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की करीब 684 कंपनियों को तैनात किया है जो 7,061 मतदानस्थलों पर 10,288 मतदान बूथों पर पहरा देंगी.
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 12 बजे तक 36.09 फीसदी मतदान हो चुका है. पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने जनता से भारी मात्रा में वोट करने की अपील भी की है.
टीएमसी पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का आरोप
बंगाल चुनावो के बीच हिंसक झड़प की खबरे भी आ रही है, जहां सुवेंदु अधिकारी के भाई देवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर आरोप लगाया है कि रामनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई. उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनके गाड़ी पर भी हमला किया गया और तोड़फोड़ की गई. ड्राइवर को चोट आई है. उन्होंने कहा कि जिस वक्त गाड़ी पर हमला किया गया उस वक्त वह गाड़ी में मौजूद नहीं थे.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच लगाया गया नाइट कर्फ्यू