Weather News: 10 दिनों तक धूप न निकलने से टूटा ठंड का रिकॉर्ड, जानिए कल का मौसम

Weather News: कहते हैं इंसान की मार तो हर कोई झेल लेता है लेकिन मौसम की मार झेलने की क्षमता हर किसी में नहीं होती है. वहीं पिछले साल से 10 दिनों तक धूप न निकलने से लोगों के हाथ पांव ठंडे पड़ गए हैं. जिसके कारण दिल्ली में पिछले सात साल का रिकॉर्ड टूट गया है. वहीं अब कल के मौसम को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों (शानिवार और रविवार) तक बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी (IMD) ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि अगले 2 दिनों के दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट वर्षा/बर्फबारी की बहुत संभावना है और उसके बाद इसमें वृद्धि होगी.
कल का मौसम कैसा रहेगा
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में और पंजाब, हरियाणा, यूपी में शीत लहर की संभावना जताई जा रही है. जिससे सर्दी अभी और सताने वाली है. इसके अलावा अगले 2 दिनों के दौरान बिहार में प्रबल होने की संभावना है, जबकि अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में बने रहने की संभावना है.
दरअसल, मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण ठंड एक बार फिर से अपना रंग दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इसलिए माना जा रहा है कि ये नया रिकॉर्ड भी टूट सकता है. साफ तौर पर कह सकते हैं कि फिलहाल सर्दी पीछा नहीं छोड़ने वाली है. इसलिए बिना लापरवाही किए इससे बचाव जरूर करें.
'Beti Bachao, Beti Patao': संबोधन के दौरान PM Modi की फिसली जुबान,विपक्ष ने किया ट्रॉल
ये भी पढ़ें: इस बार आधा घंटा देर से शुरू होगी 26 जनवरी परेड, ये होंगे स्पेशल गेस्ट