Weather News: अगले छह से सात दिनों तक सुबह और शाम छाएगा कोहरा, जानिए मौसम अपडेट

 
Weather News: अगले छह से सात दिनों तक सुबह और शाम छाएगा कोहरा, जानिए मौसम अपडेट

Weather News: नबंवर के पहले सप्ताह में ही मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. रोजाना सुबह और शाम को चल रही ठंडी हवा के कारण लोगों को ठंडका का अहसास होने लगा है. इतना ही नहीं इस कारण ही लोगों के घरों में गर्म कपड़े भी निकल आए हैं. वहीं आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने अनुमान लगाते हुए बताया है कि दिल्ली, यूपी समेत अन्य शहरों में छह से दिनों तक ठंडक बढ़ सकती है.

वहीं मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज यानि मंगलवार को सुबह और शाम को हलका कोहरा रह सकता है. जिससे अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री के आसपास जा सकता है. इसके अलावा अगले दो दिनों तक सुबह के समय मामूली सा कोहरा बने रहने के आसार हैं, लेकिन आसमान साफ रहेगा. साथ ही 12 नवंबर तक अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री तक जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

मौसम विभाग का कहना है कि अगले छह से सात दिनों में ठंड बढ़ जाएगी. जिससे लोगों को स्वेटर व जैकेट की जरूरत पड़ने लगेगी. उन्होंने बताया है कि इसी हफ्ते में तापमान दो से तीन डिग्री नीचे गिर सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार को अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री रहा. लेकिन हवा में नमी का स्तर 39 से 93 प्रतिशत तक रहा है.

इन शहरों में प्रदूषण के कारण खराब हुई हवा

आपको बता दें कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात आठ बजे तक एक्यूआई 416 था. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में एक्यूआई 390 के आसपास रहा. यानि कि इन शहरों में हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में है.

मेहनत करके भी नहीं मिल रहा फल? तो आज ही अपनाएं तरक्की के ये उपाय

https://youtu.be/dBAC6p5psMs

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन हस्तियों को पद्म भूषण से किया सम्मानित, देखें लिस्ट

Tags

Share this story