Weather News: 1 और 2 दिसंबर से पड़ेगी कंपकंपी वाली ठंड, जानें कल का मौसम
Weather News: सर्दी के सीजन की शुरुआत हो जाने से सुबह और शाम के समय में ठंडक बढ़ गई है. वहीं दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत कई प्रदेशों में ठंड बढ़ने लग गई है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 1 और 2 दिसंबर से यूपी में शीतलहर चलनी शुरू हो जाएगी. जबकि संभावना है कि कल से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, कानपुर मेरठ, लखनऊ, वाराणसी और बुलंदशहर समेत उत्तरी पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिसंबर के पहले सप्ताह में बारिश की भी उम्मीद जताई है. जबकि मध्य भारत में पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण लखनऊ मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है.
कल का मौसम कैसा रहेगा
वहीं आईएमडी (IMD) ने ट्वीट कर जानकारी देेते हुए बताया है कि 30 नवंबर से 02 दिसंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने के आसार हैं. साथ ही 01 दिसंबर को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 03 दिसंबर की रात से उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में बारिश बढ़ने की संभावना जताई गई है.
आईएमडी के मुताबिक कल यानि 30 नवंबर के आसपास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके बाद 48 घंटों के दौरान और अधिक चिह्नित होने और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के आसार हैं.
Corona का यू-टर्न! जानें आखिर कितना खतरनाक Omicron variant? WHO ने कहा...
ये भी पढ़ें: त्रिपुरा के निकाय चुनावों मे खिला कमल? TMC और CPM का सफाया