Weather News: यूपी और दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड, जानिए अगले 4 दिनों का मौसम

Weather News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi), यूपी (Uttar Pradesh) और हरियाणा (Haryana) समेत अन्य राज्यों में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके कारण लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं आज यानि रविवार को धूप नहीं निकलने से भयंकर सर्दी हो गई है. अब मौसम को लेकर अरल्ट जारी कर बताया गया है कि अगले चार दिनों तक काफी ठंड रहने वाली है.
वहीं आईएमडी (IMD) से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में रात/सुबह में घना से बहुत घना कोहरा होने के आसार हैं.
कल का मौसम कैसा रहेगा
इसके अलावा अगले 4 दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में घना कोहरा रहने के साथ ही शीत लहर चलने के आसार है. जबकि 18-20 जनवरी के दौरान ओडिशा और झारखंड में घना कोहरा रहने के साथ ही जोरदार हवा चलने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबक अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है. जिससे लोगों को अच्छी खासी सर्दी का सामना करना पड़ेगा. बताते चलें कि मौसम का हाल पिछले एक हफ्ते से काफी चल रहा है.
कैसे क्रैश हुआ था देश के 'वीर' का हेलीकॉप्टर? असली वजह जानकर रह जाएंगे दंग!
ये भी पढ़ें: आखिर कब समाप्त होगा Corona? विशेषज्ञ ने दिया इस सवाल का जवाब