Weather News: जानिए दिल्ली-एनसीआर, यूपी और हरियाणा में कब से बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने दी जानकारी

 
Weather News: जानिए दिल्ली-एनसीआर, यूपी और हरियाणा में कब से बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने दी जानकारी

Weather News: पहाड़ों पर बर्फबारी होने से राज्यों में भी सुबह और शाम के अच्छी खासी ठंडर महसूस होने लगी है. हालांकि दिन में निकल रही धूप लोगों को राहत दे रही है मगर सुबह और शाम के समय पार नीचे की तरफ गिरता हुई दिखाई दे रहा है. दिल्ली एऩसीआर, यूपी, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में ठंड का कहर शुरू हो चुका है. वहीं मौसम विभाग ने इस महीने के अंत तक शीत लहर चलने का अनुमान लगाया है. साथ ही यह भी कहा है कि अगले हफ्ते में ठंड बढ़ सकती है.

वहीं यूपी के मौसम की बात करें तो यहां पर कई शहरों में मौसम काफी बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं लखनऊ में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. इसके अलावा खुली जगहों पर सुबह और शाम के समय में ठंड का अहसास होने लगा है. हालांकि दिन में धूप राहत दे रही है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

WhatsApp Group Join Now

खाड़ी पर बढ़ा रहा डिप्रेशन

आईएमडी ने ताजा जानकारी देते हुए बताया है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर डिप्रेशन चेन्नई से लगभग 170 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व और पुडुचेरी से 170 किमी पूर्व में है. पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी है. 11 नवंबर की शाम तक उत्तर तमिलनाडु और चेन्नई के आसपास के दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों को पार करेगा.

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा के कई हिस्सों में हल्की से तेज बारिश होने के आसार हैं. जबकि केरल, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश हो सकती है. वहीं तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में बारिश होने की उम्मीद है.

Gopashtami 2021 इस दिन होती है गौ माता की पूजा, जानिए गोपाष्टमी का धार्मिक महत्व,

https://youtu.be/qDdP2xkkZEg

ये भी पढ़ें: ‘मेरी एक जेब में ब्राह्मण,एक में बनिए’ किस दिग्गज नेता ने दिया बयान?

Tags

Share this story