Weather News: मुंबई में रेड अलर्ट जारी, दिल्ली में तेज बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather News: दिल्ली (Delhi) में कल पूरी रात झमाझम बारिश हुई है जिसके कारण सड़कों पर चारोतरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. सड़कों पर जलभराव होने से लोगों के वाहन पानी में आधे से ज्यादा डूब जा रहे हैं. वहीं ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली ने आज भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. इसके अलावा यूपी में कुछ जिलों में आज हल्की और तेज बारिश होने की
संभावना है.
वहीं मुंबई (Mumbai) में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने बवाल मचाकर रख दिया है. आईएमडी (IMD) ने मुंबई में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मुंबई में अगले 24 घंटे बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि 20 से 23 जुलाई तक मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए तथा पुणे, सतारा और कोल्हापुर के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' भी जारी किया गया है.
अगले 24 घंटों में इन राज्यों में होगी बारिश
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो घंटों के दौरान शामली, कांधला, बड़ौत, बागपत, खेकरा, बहजोई, सहसवां, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज (यूपी) बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं.
आईएमडी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तरी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली (बवाना, रोहिणी, कालकाजी), एनसीआर (फरीदाबाद, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा) के अलग-अलग स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने के उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: यूपी में बकरीद को लेकर सीएम का निर्देश, 50 लोगों से अधिक की छूट नहीं