Weather News: उत्तर प्रदेश और बिहार में आज होगी झमाझम बारिश, इन राज्यों में अलर्ट जारी
Weather News: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में निकल रही खिलखलाती धूप ने आज फिर लोगों को पसीने से भिगो दिया है. पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि देश के ज्यादातर राज्यों में अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं. वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में आज तेज भारी होने का अनुमान है. हालांकि दिल्ली में आज धूप लोगों को परेशानी करेगी.
मौसम विभाग की मानें तो आज यानि बुधवार को उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, रायलसीमा, जम्मू कश्मीर औऱ हिमाचल प्रदेश में हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, छत्तीसगढ़, पूर्वी उततर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड में भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने बिहार, उत्तर पूर्वी राज्यों, सिक्किम औऱ पश्चिम बंगाल के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों की ताज़ा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
वहीं मौसम विभाग ने 12 अगस्त को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी गरज के साथ बारिश हो सकती है.
जम्मू कश्मीर और लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी, त्रिपुरा, मिजोरम में 13 अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं. आंध्र प्रदेश के रायलसीमा, ओडिशा के तटीय क्षेत्र में हल्की गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal बोले, कारोबारी होंगे साथ तो देश का होगा चौतरफा विकास