Weather News: आज यूपी, बिहार और हरियाणा में होगी बारिश, इन जिलों में अलर्ट जारी
Weather News: पिछले दिनों बारिश ने दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लोगों को काफी राहत दी है. लेकिन मौसम इन दिनों थोड़ा शुस्क सा रहेगा. वहीं आज उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और राजस्थान में बारिश होने के आसार हैं. साथ ही यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है. क्योंकि आठ जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आज यूपी के 8 जिलों में बांदा, ललितपुर, झांसी, इटावा, आगरा, हमीरपुर, महोबा और जालौन में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि पांच अगस्त तक यूपी के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. यानि कि अलग-अलग जिलों में बारिश होती रहेगी.
इसके अलावा बिहार में तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि चार अगस्त तक प्रदेश में व्यापक रूप से काफी बारिश होने की भविष्यवाणी की है. वहीं मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, नीमच और मंदसौर के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने बताया कि इन सभी जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: अगस्त में ही दस्तक दे सकती है तीसरी लहर, जानें किस महीने होगी पीक पर