Weather News: देश में आखिर क्यों हो रही इतनी धुंआधार बारिश? जानें इसके पीछे का कारण

 
Weather News: देश में आखिर क्यों हो रही इतनी धुंआधार बारिश? जानें इसके पीछे का कारण

Weather News: देश में 1 जून से मॉनसून की दस्तक हो चुकी है. इस कारण धुंआधार बारिश होने से कई राज्यों और जिलों में बाढ़ जैसी स्थित तक पैदा हो गई है. जिसके कारण लोगों के घर तक छोड़ने पड़ रहे हैं. असम, बिहार और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बारिश के कारण यही हाल है. इसके अलावा तेज बारिश के कारण उत्तराखंड में लैंडस्लाइडिंग तक की घटना सामने आ चुकी हैं. वहीं कल यानि बुधवार से यूपी, हरियाणा कई राज्यों में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है.

दरअसल, मानसून की इस झमाझम बारिश होने से गंगा, कोसी, भागमती, गंडक सहित अनेकों नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. इस बार की बारिश से उत्तर प्रदेश के 12, असम के 22 जिले, बिहार के 36 और पश्चिम बंगाल और झारखंड के जिलों में समस्या पैदा हुई है. वहीं ओडिशा के भारी बारिश के कारण फंसे 21 जिलों से 21 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

आज का मौसम कैसा रहेगा

वहीं आईएमडी (IMD) ने ट्वीट कर के बताया है कि अगले 2 घंटों के दौरान मध्य, नई दिल्ली, दक्षिण, दक्षिण-पूर्व, पूर्वी दिल्ली, यूपी में कांधला, बागपत, मुरादाबाद, संभल, गढ़मुक्तेश्वर के कुछ स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है. इसके अलावा हरियाणा के सोनीपत, रोहतक, महम, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, कोसली, फरुखनगर, रेवाड़ी, नूंह बारिश होने के आसार हैं.

आईएमडी (IMD) के मुताबिक उत्तर, पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर) के कई स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने के साथ 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलेंगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में सक्रिय हुआ मॉनसून, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

Tags

Share this story