Weather Update: 17 राज्यों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी! जानिए दिल्ली, यूपी और बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम

  
Weather Update: 17 राज्यों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी! जानिए दिल्ली, यूपी और बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: दिल्ली एनसीआर से लेकर यूपी समेत कई सारे राज्यों में हो रही झमाझम बारिश ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से सड़के तालाब बन गई हैं और जगह-जगह पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है. वहीं अब आज मौसम विभाग ने 17 राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही बताया है कि अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है.

वहीं आज के मौसम की बात करें को तो आईएमडी ने दिल्ली में तेज बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे तापमान में भी और अधिक गिरावट आएगी. सर्द हवाओं की वजह से लोगों को सुबह और शाम को सर्दी महसूस होने लगी है क्योंकि कई दिनों से धूप न निकलने से लोगों ने फुल कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है.

इन राज्यों में बारिश के आसार

आईएमडी (IMD) से मिली जानकारी के मुताबिक 07-11 के दौरान उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में छिटपुट/बिखरे हुए भारी वर्षा और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है. जबकि हरियाणा में 08 और 09 को को बारिश के आसार हैं. इसके अलावा 07वीं-09वीं के दौरान पूर्वी राजस्थान और 07वीं-10वीं के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश में पानी गिर सकता है. वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश 07 और 11 अक्टूबर, 2022 को बारिश होने की उम्मीद है.

इसके अलावा 08-12वीं के दौरान अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में और 09-11 अक्टूबर, 2022 के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग भारी गिरावट और गरज के साथ हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, बरातियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 लोगों की मौत

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी