Weather Update: उत्तर भारत के राज्यों में तेज ठंड और घने कोहरे के साथ बारिश बिगाड़ सकती है मौसम, जानें देशभर का मौसम का हाल
Weather Update: भारत में ठंड अपने चरम पर है। उत्तर भारत मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दी का सितम लगातार जारी है। तेज ठंड और घने कोहरे के साथ ही अब उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश और ओले गिरने के समाचार हैं। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर में बारिश के साथ ओले भी गिरने की खबर है। आईएमडी यानी मौसम विभाग ने उत्तर भारत के राज्यों में बारिश की भी आशंका जताई थी। मौसम विभाग का अनुमान सही साबित होता दिख रहा है। ठंड के बीच अब बारिश लोगों की दिक्कतें बढ़ाती नजर आ रही है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, एटा, बाराबंकी समेत कई जिलों में आसमान में बादल छाए नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक राज्य में अगले कुछ दिन हल्की फुल्की बारिश देखी जा सकती है। इस दौरान लखनऊ में अधिकतम तापमान 13 डिग्री के आसपास बना रह सकता है।
उत्तर भारत में जारी भीषण ठंड और कोहरे की मार के बीच मौसम विभाग ने बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली सहित उत्तर पश्चिमी भारत में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से 26 जनवरी तक उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है.यानी गणतंत्र दिवस पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है.
दिल्ली में अगले हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। 22 जनवरी को दिल्ली में तापमान में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया जाएगा। वहीं 23 और 24 जनवरी को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश देखने को मिलेगी।
दिल्ली का मौसम?
दिल्ली के मौसम में अचानक बदलाव की वजह ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है, जिससे तापमान में बढ़त दर्ज की जा रही है। इससे हवा के पैटर्न में भी बदलाव देखने को मिला है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश के ज्यादा आसार दिखाई दे रहे हैं। 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक दिल्ली में बारिश जारी रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Joshimath Sinking- आने वाले 4 दिन जोशीमठ के लिए भारी, मौसम विभाग ने की डरावनी भविष्यवाणी