Weather Updates: यलो अलर्ट जारी! आज दिल्ली और यूपी में छाए रहेंगे बादल, जानिए उत्तराखंड में कब होगी बारिश

  
Weather Updates: यलो अलर्ट जारी! आज दिल्ली और यूपी में छाए रहेंगे बादल, जानिए उत्तराखंड में कब होगी बारिश

Weather Updates: भीषण गर्मी के चलते आम आदमी का जीना दुश्वार होता जा रहा था लेकिन आज दिल्ली और यूपी में मौसम ने करवट लेकर लोगों को काफी राहत दी है. वहीं आज यानि बुधवार को मौसम विभाग ने बादल छाए रहने के साथ ही बारिश होने की भी संभावना जताई है, जिससे तापमान में एकदम से गिरावट भी दर्ज की जाएगी.

IMD दिल्ली का कहना है कि दिल्ली के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है. आम तौर पर बादल छाए रहेंगे, मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलने वाली है.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1549660246985293826

वहीं आईएमडी ने ट्वीट कर पूर्वानुमान और चेतावनी देते हुुए बताया है कि 20 तारीख को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. साथ ही 20 और 21 तारीख को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश और 21-23 जुलाई के दौरान उत्तराखंड में हो सकती है.

इसके अलावा 20 और 21 तारीख को ओडिशा, बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग भारी बारिश होने के आसार हैं. जबकि झारखंड में 23 जुलाई, 20 जुलाई से उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में और 22-24 जुलाई के दौरान ओडिशा में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: निकाल लो छाता! दिल्ली और यूपी में कल से शुरू होगी जोरदार बारिश, जानिए बिहार का मौसम

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी