Weekly Market Open: दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, कल से लगेंगे साप्ताहिक बाजार
Weekly Market Open: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में साप्ताहिक बाजार लगने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कल यानि सोमवार से साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति दे दी है. यानि कि लोग कल से साप्ताहिक बाजार लगा सकेंगे. इसके साथ ही केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमों का पालन अवश्य करें.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर लिख है कि 'सोमवार से साप्ताहिक बाजार खुल रहे हैं. ये गरीब लोग हैं. सरकार उनकी रोजी-रोटी को लेकर काफी चिंतित है. हालांकि, सभी का स्वास्थ्य और जीवन भी खराब है. मैं सभी से इन बाजारों के खुलने के बाद कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह करता हूं'.
आपको बता दें कि कोरोना के कारण दिल्ली के 2700 बाजारों को बंद कर दिया गया था लेकिन अब कोरोना के मामलों में कमी देखने के बाद सरकार ने साप्ताहिक बाजार को दोबारा से खोलने का निर्णय लिया है. साप्ताहिक बाजार लगने से लोगों को रोजी रोटी के लिए काफी राहत मिलेगी.
दरअसल, पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साप्ताहिक बाजारों को खोलने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि जब दिल्ली में शराब की दुकानें और मॉल खुल सकते हैं तो इन ये बाजार क्यों नहीं. इसके बाद केजरीवाल सरकार ने कल यानि सोमवार से साप्ताहिक बाजार खोलने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली और यूपी में तीन दिन तक रुक-रुक कर होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल