Welcome Back Baba: 37 साल बाद योगी ने रचा इतिहास, जानिए क्या रहे जीत के मुख्य 5 कारण

 
Welcome Back Baba: 37 साल बाद योगी ने रचा इतिहास, जानिए क्या रहे जीत के मुख्य 5 कारण

Welcome Back Baba: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा पांच में से तीन राज्यों में भाजपा अपना लहराती हुई नजर आ रही है. वहीं आज यानि 10 मार्च को पूरे देश में चुनावी पर्व मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोगों की निगाहें इस चुनाव पर टिकी हुई हैं. आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yodi Adityanath) ने 37 साल बाद एक बार फिर से सत्ता में वापसी कर के इतिहास रच दिया है.

उत्तर प्रदेश के आज के अब तक रुझान पर निगाह डालें तो चुनाव आयोग के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 403 सीटों में से 259 सीटों से आगे चल रही है और समाजवादी पार्टी 112 सीटों से आगे है. इस हिसाब से देखा जाए तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री ने पांच साल का कार्यकाल पूरा कर सत्ता में वापसी की हो.

WhatsApp Group Join Now

योगी आदित्यनाथ तोड़ेंगे मिथक

पुराने समय से ही ऐसा माना जाता है कि जब-जब कोई मुख्यमंत्री नोएडा गए हैं, उनकी सत्ता में दोबारा वापसी नहीं हुई हैं, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि सीएम योगी इस मिथक पर भी खरा उतरने हुए दिख रहे हैं. क्योंकि बीते समय वह कई बार नोएडा गए, लेकिन आज फिर भी यूपी की सत्ता के बार से उनके नाम होने जा रही है.

ये हैं योगी के जीत के मुख्य कारण

1. योगी राज में कानून व्यवस्था

जनता का मानना है कि यूपी की कानून व्यवस्था में बीते कुछ वर्षों में खास बदलाव देखने को मिला है. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को भी सरकार सख्त रही है. इसके अलावा योगी सरकार में माफिया और अपराधियों के घर पर भी बुलडोजर चलाया गया है. सीधे तौर यू कह सकते हैं कि योगी सरकार में माफिया राज और गुंडाराज दोनों पर ही लगाम लगाई गई है.

2. योगी राज में विकास

इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया एग्जिट के मुताबिक अगर बात की जाए तो यूपी की जनता ने विकास के लिए योगी सरकार की सराहना की है. जी हां आंकड़े बता रहे हैं कि यूपी की 27 फीसदी जनता ने बीते पांच सालों में हुए विकास कार्यों को देखते हुए योगी सरकार को चुना है.

3. सरकार के फ्री-राशन ने दिलाया सिंहासन

फ्री राशन स्कीम से भी चुनाव में योगी सरकार के लिए बड़ी फायदेमंद रही है, क्योंकि देश में कोरोना विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश राज्य के गरीब परिवारों को सरकार की तरफ से अब तक मुफ्त राशन बांटा जा रहा है. एक्जिट पोल के मुताबिक अगर बात की जाए तो प्रदेश की 11 फीसदी जनता ने इस स्कीम की सराहना करते हुए भाजपा का बटन दबाया है.

4. उत्तर प्रदेश में मोदी-योगी जोड़ी

इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि पुराने समय के मुकाबले भारत की छवि विदेशी तौर भी काफी मजबूत हुई, पीएम मोदी बाहर के देशों में भी काफी पसंद किए जाते हैं. वहीं बात अपने देश के सबसे बड़े राज्य यूपी की तो आपको बता दें कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है. एक्जिट पोल के मुताबिक प्रदेश की लगभग 8 फीसदी जनता ने इस जोड़ी को ही देखते हुए सरकार की वापसी के लिए इच्छा जताई है.

5. योगी सरकार के लिए संजीवनी बना हिंदुत्व

वहीं इस चुनाव के लिए योगी सरकार का हिंदुत्व एंजेडा सभी जानते हैं, मुजफ्फरनगर के दंगे, माफियाओं पर शिकंजे और अयोध्या में राम मंदिर, इन मुद्दों ने प्रदेश की जनता को योगी सरकार की ओर खास तौर से आकर्षित किया है. इन मुख्य वजहों से सरकार सत्ता में वापसी करती हुई नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: यूपी में फिर से चला भाजपा का जादू, नोएडा से पंकज सिंह करीब 50 हजार वोटों से आगे

UP Result 2022: यूपी में भाजपा को बहुमत, CM Yogi Aditynath रचेंगें इतिहास

https://youtu.be/okRV6KkLGJQ

Tags

Share this story