West Bengal Election: अमित शाह बोले- दो चरणों के मतदान में भाजपा जीत रही, दीदी हार रहीं

 
West Bengal Election: अमित शाह बोले- दो चरणों के मतदान में भाजपा जीत रही, दीदी हार रहीं

West Bengal Election: भारत-बांग्लादेश सीमा के पास स्थित कूचबिहार जिले के सीतलकुची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को चुनावी रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार तोलाबाजी, तानाशाही और तुष्टीकरण के थ्री टी मॉडल पर चलती है. शाह ने दावा किया कि उत्तर बंगाल क्षेत्र के साथ तृणमूल सरकार ने अन्याय किया है.

अमित शाह ने राज्य में सत्ता आने का भरोसा जताते हुए कहा कि हम चुनाव के पहले दो चरणों (27 मार्च और एक अप्रैल को हुए चुनावों में) में जीत रहे हैं. ममता दीदी नंदीग्राम में हार रही हैं।’ कूचबिहार जिले की सीटों पर चौथे चरण में 10 अप्रैल को मतदान होगा। राज्य में आठ चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। 294 सदस्यीय विधानसभा की सभी सीटों के परिणाम दो मई को घोषित किए जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

ममता बनर्जी ने दावा कर कहा, नंदीग्राम से जरूर जीतूंगी

वहीं पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि वे नंदीग्राम से जरूर जीतेंगी, चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी से कहना चाहती हैं कि पहले अपने गृह मंत्री को नियंत्रित करें, फिर हमें नियंत्रित करने का प्रयास करें. मैं आपकी पार्टी की सदस्य नहीं हूं कि आप मुझे दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का सुझाव देंगे.

इस दौरान अमित शाह ने यह भी वादा किया है कि उत्तर बंगाल के विकास के लिए भाजपा हर साल दो हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी और क्षेत्र में लोगों की चिकित्सीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एम्स की स्थापना करेगी. जिससे लोगों को दिक्कत न हो.

ये भी पढें: डोनाल्ड ट्रंप अपनी बहु के फेसबुक पेज पर आए तो फेसबुक ने दे डाली चेतावनी, जानें फिर क्या हुआ

Tags

Share this story